-
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बेहतरीन किरदारों में से एक हैं अब्दुल उर्फ शरद सांकला। शरद सांकला शो में गोकुलधाम सोसायटी के बाहर वाली दुकान के अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं। इस शो से उन्हें खास पहचान मिली है। आपको बता दें कि शरद शो की शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं।
-
अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाने वाले शरद ने करियर के शुरुआती समय में 8 सालों तक बेरोजगारी का सामना किया है। एक इंटरव्यू में शरद ने बताया कि वो कई सालों तक प्रोड्यूसर्स के पास अपना पोर्टफोलियो लेकर जाया करते थे, लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाता था।
-
1990 में फिल्म 'वंश' से शरद ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। फिर चार्ली चैप्लिन, बाजीगर, बादशाद और खिलाड़ी आदि फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। वो 25 सालों से टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं।
-
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अब्दुल यानी शरद सांकला को एक एपिसोड शूट करने के लिए 40 से 45 हजार रूपए तक फीस दी जाती है।
-
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शरद के दो रेस्टोरेंट हैं। इनमें से एक रेस्टोरेंट का नाम पार्ले प्वॉइंट है, जो कि जुहू में स्थित है। जबकि दूसरे रेस्टोरेंट का नाम चार्ली कबाब है, यह अंधेरी में है।
-
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शरद ने कहा था कि – "शो कब तक चले पता नहीं, इसलिए फ्यूचर इन्वेस्टमेंट और बच्चों के ब्राइट फ्यूचर के लिए तो डबल मेहनत करनी ही पड़ती है।"