-
31 जनवरी 2004 में बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सुरैया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सफल इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ बेहद दर्द भरी थी। देव आनंद और सुरैया अपने प्यार के लिए अंतिम दम तक लड़े थे, लेकिन एक समय सुरैया इस लड़ाई से थक गई थीं और सरेंडर कर दिया था। हालांकि, देव के प्यार को वो कभी सरेंडर नहीं कर सकी थीं।
-
देवानंद की आत्मकथा ‘रोमांसिंग विद लाइफ़’ में अपने और सुरैया से जुड़े किस्से को बताया था। देव आनंद और सुरैया की मुलाकात 1948 की फिल्म विद्या के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान ही सुरैया और वह करीब आए थे। इसे भी पढे़ं – देव आनंद ने इंदिरा गांधी के विरोध में जब बना ली थी अपनी पार्टी, रातों-रात हटाया था एक्टर से बैन
-
सुरैया की मां तो चाहती थीं कि देव आनंद की शादी सुरैया से हो जाए, लेकिन सुरैया की दादी इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं।
-
देव ने बताया था कि एक शूटिंग के दौरान नाव पलट गई थी और उन्होंने सुरैया को बचाया था। इसके बाद से सुरैया देव की दीवानी हो गई थीं। देव भी उन्हें बहुत चाहते थे। इसे भी पढे़ं – फैन की हरकत से जब हवा में लटक गई थी हेमा मालिनी की केबिल कार, देव आनंद ने तब की थी मदद
-
देव आनंद और सुरैया जहां एक-दूसरे के प्यार में पागल थे, वहीं उनके परिवार इसके खिलाफ थे। 1949 में जीत की शूटिंग के दौरान देव सुरैया के
साथ भागकर शादी करने को तैयार थे, लेकिन प्लान असफल हो गया था। -
सुरैया की रूढ़िवादी दादी बादशाह बेगम को देव के प्लान का पता चल गया था और इसके बाद सुरैया कभी अपनी दादी के खिलाफ नहीं जा सकीं। दादी के दबाव में सुरैया ने देव से मिलना तक बंद कर दिया था।
-
देव आनंद से सुरैया की शादी के खिलाफ दादी केवल इसलिए थीं, क्योंकि देव हिंदू थे। आखिरी बार सुरैया से मुलाकात के बारे में देव ने बताया था कि एक बालकनी में दोनों मिले थे और गले मिलकर खूब रोए थे। इसके बाद उन्होंने
सुरैया को कभी नहीं देखा। इसे भी पढे़ं – 28 साल छोटी जीनत अमान को शादीशुदा देव आनंद करने वाले थे प्रपोज, राज कपूर ने फेरा था पानी -
बता दें कि सुरैया ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था और वह घर से बाहर भी नहीं निकलती थीं। ताउम्र देव की याद में उन्होंने खुद को जलाया
और शादी नहीं की। देव ने बताया था कि वह सुरैया की मौत के बाद भी उनकी अंतिम यात्रा में नहीं गए थे। इसे भी पढे़ं – देव आनंद की झलक पाने के लिए दीवानी थी ये एक्ट्रेस, स्टूडियों में घंटों करती रहती थी इंतजार -
देव का कहना था कि वह नहीं चाहते थे कि लोग सुरैया और उन्हें लेकर और बाते बनाएं। देव का कहना था कि वह अंदर से टूट गए थे और अपने गम को खुद में रखना ही सही समझा था। Photos: Social Media
