-
Relationship between Sunny Deol and Sridevi: सनी देओल पर्दे ही नहीं रियल लाइफ में भी सीरियस रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि वह रोमैनटिक नहीं। सनी का कई एक्ट्रेस संग अफेयर के किस्से रहे हैं। अमृता सिंह (Amrita Singh) से लेकर डिंपल कपाड़ियां (Dimple Kapadia) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) तक इस लिस्ट में शामिल रही हैं। हालांकि, अनिल कपूर (Anil Kapoor) की एक एक्ट्रेस और थीं, जिनपर सनी की निगाह हमेशा रहती थी।
-
सनी देओल का नाम तीन एक्ट्रेस संग जुड़ा था, इसमें अनिल कपूर की एक्ट्रेस रही श्रीदेवी भी शामिल थीं, लेकिन इस नाम जुड़ने की वजह कुछ और ही थी। ( सनी देओल की 2 तो रेखा की हैं 4 मां, बॉलीवुड के इस फेमस स्टार के हैं तीन पिता )
-
सनी का नाम सबसे पहले अमृता सिंह उसके बाद डिंपल और फिर रवीना टंडन के साथ जुड़ा था।( 12 साल की उम्र में ही सनी देओल हर रात छुपकर करने लगे थे ये काम, पकड़े जाने पर धर्मेंद्र ने की थी खूब धुनाई )
-
सनी देओल ने इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में बताया था कि उनकी एक निगाह श्रीदेवी पर भी रहती थी।
-
सनी ने बताया कि चालबाज की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी उनके पीठ पीछे हमेशा मजाक और अजीब तरह के मुंह बना कर चिढ़ाया करती थीं।( 26 साल छोटी सनी देओल की बहन जब अपने इमोशन्स को नहीं छुपा सकीं, कहा- मां के अलावा कोई नहीं समझता )
-
सनी को श्रीदेवी की ये हरकत अजीब लगती थीं और उन्होंने तय किया कि वह अपनी एक निगाह श्रीदेवी पर रखेंगें। जैसे ही वह कोई हरकत करती वह तुंरत पीछे मुड़ जाते थे।
-
सनी ने बताया कि वैसे सेट पर किसी ने उन्हें कभी नहीं तंग किया था, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता था कि श्रीदेवी ऐसा क्यों करती थीं। (All Photos: Social Media)