-
सनी देओल के चाहने वाले ही नहीं, शाहरुख और अलिया भट्ट तक जैसे कई स्टार्स के फैंस अपने फेरवरेट स्टार को ओटीटी पर देखना चाहते हैं। तो चलिए जानें कि अभी तक कौन से स्टार ओटीटी पर डेब्यू नहीं किए, किसके डेब्यू की चर्चाएं तेज हैं।
-
सोनू सूद भी ओटीटी से दूर है। हांलांकि हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर स्ट्रेंजर थिंग्स का पोस्टर शेयर किया था। इससे लेकर चर्चा है कि शायद इस फिल्म या सीरीज से सोनू ओटीटी पर डेब्यू करेंगे।
-
कैटरीना कैफ ने भी अब तक ओटीटी पर डेब्यू नहीं किया है, हालांकि उनके फैंस उन्हें ओटीटी पर जरूर देखने को बेताब हैं।
-
सनी देओल के भाई बॉबी एक के बाद एक ओटीटी पर वेब सीरीज कर रहे हैं, लेकिन सनी अब भी ओटीटी से दूर हैं। हालांकि, सनी देओल सीरीज G-49 ओटीटी पर आने की चर्चा है और इसकी शूटिंग भी पिछले साल से शुरू हैं।
-
ओटी से दूर रहने वालों में शाहरुख खान भी हैं। हाल ही में शाहरुख खान का ‘साल्ट एंड पिपर’ लुक खूब वायरल हुआ। कहा जात सरहा था कि ये उनकी नई वेब सीरीज का लुक है, पर ये एडिटेड फोटो थी।
-
आलिया भट्ट भी ओटीटी पर अब तक डेब्यू नहीं की हैं। हालांकि आलिया की गंगूबाई कठियावाड़ी थियेटर के बाद ओटीटी पर भी रिलिज करने की तैयारी है।
-
आमिर खान के ओटीटी पर आने की चर्चा दूर-दूर तक नहीं हैं।
-
टाइगर श्राफ भी ओटीटी से अभी तक दूर हैं। Photos: Social Media