-
सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म ‘गदर’ में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाई अमीषा पटेल (Amisha Patel) भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन एक समय वह बेहद डिंमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। सनी देओल संग उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म साल 2000 में आई ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ थी। अमीषा पटेल प्रोफेशनली तो सक्सेसफुल रहीं, लेकिन अफेयर की बात करें तो उन्हें अब तक कोई सच्चा जीवनसाथी नहीं मिल सका। कभी शादीशुदा संग प्यार कर बैठी अमीषा 46 की उम्र में भी सिंगल लाइफ एंज्वाय कर खुश हैं।
-
अमीषा पटेल ने हमराज, गदर जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। अमीषा ने कई हिट फिल्में दी हैं। करीब 34 फिल्मों में उन्होंने काम किया है।
-
अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम तीन लोगों के साथ जुड़ा था। इसमें प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया से लेकर दो शादीशुदा विक्रम भट्ट और कनव पुरी का नाम भी शामिल रहा है।
-
बता दें कि अमीषा का पहला अफेयर नेस वाडिया के साथ हुआ था। उनकी मुलाकात जिम में हुई थी। अमीषा से नेस शादी करना चाहते थे, लेकिन अमीषा शादी की जगह अपने करियर को प्राथमिकता दी थी। अमीषा से ब्रेकअप के बाद नेस प्रीति जिंटा से जुड़े थे।
-
‘इंडियन एक्स्प्रेस’ को दिए इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने अमीषा और सुष्मिता सेन संग अफेयर की बात स्वीकार की थी। हांलांकि, उन्होंने कहा था कि दोनों ही अफेयर में गहराई नहीं थी।
-
नेस से ब्रेकअप के बाद अमीषा का दिल विक्रम भट्ट पर आया था। पांच साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। विक्रम शादीशुदा थे, इसलिए अमीषा की फैमेली भी इस रिश्ते के विरोध में थी। अंत में ये रिश्ता भी टूट गया था।
-
विक्रम भट्ट के बाद अमीषा की लाइफ में लंदन के बिजनेसमैन कनव पुरी की एंट्री हुई थी। अमीषा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया था कि वह कनव के साथ भी डेंटिंग की थीं, लेकिन 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
-
अमीषा के भले ही ये अफेयर सक्सेसफुल न रहे हों, लेकिन वह अपनी सिंगल लाइफ को खूब एंजॉय करती हैं। इस बात की तस्दीक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें करती हैं।
-
46 की उम्र में भी अमीषा बेहद ग्लैमरस और यंग नजर आती हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया है। एक्ट्रेस को आखिरी बार बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं।
-
(All Photos: Social Media)
