-
फैशन का मतलब अब सिर्फ ट्रेंड्स को फॉलो करना नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसी कला बन चुकी है, जो हर व्यक्ति की अपनी शख्सियत और स्टाइल को दर्शाती है। 2025 के समर सीजन में फैशन में जो नए ट्रेंड्स आए हैं, वे स्टाइल और कम्फर्ट का बेहतरीन मिश्रण पेश कर रहे हैं। (Photo Source: Freepik)
-
अगर आप इस गर्मी में ट्रेंड्स को अपनाकर एक फैशनिस्टा बनना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स आपके लिए हैं। आइए जानते हैं, 2025 के समर सीजन में कौन-कौन सी स्टाइल्स आपको एक ट्रेंडसेटर बना सकती हैं। (Photo Source: Freepik)
-
व्हाइट ट्रफल ड्रेस
2025 में व्हाइट ट्रफल ड्रेस एकदम लेटेस्ट ट्रेंड है। यह हल्का, खूबसूरत और ट्वर्ल करने के लिए परफेक्ट है। ब्रंच डेट्स, बीच नाइट्स या किसी भी कजुअल गेट-टुगेदर के लिए यह ड्रेस एक बेहतरीन चॉइस है। इसकी सॉफ्ट और ड्रीमी लुक आपको एक अलग ही आकर्षण देती है। (Photo Source: Freepik) -
बाइकर शॉर्ट्स
बाइकर शॉर्ट्स अब फैशन में वापस आ चुके हैं। यह न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं। इन्हें आप एक ओवरसाइज्ड ब्लेज़र के साथ पहन सकती हैं, जो आपको एकदम ट्रेंडी लुक देगा। स्ट्रीट स्टाइल के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है। (Photo Source: Freepik) -
अर्थली लॉन्ग स्कर्ट्स
टेराकोटा, ऑलिव और रस्ट जैसे जमीन से जुड़े रंगों में लॉन्ग स्कर्ट्स इस साल बेहद पॉपुलर हैं। इन रंगों की स्कर्ट्स न केवल दिन से रात तक चलने वाली हैं, बल्कि ये आपको एक रिलैक्स और ग्राउंडेड लुक देती हैं। (Photo Source: Freepik) -
लिनन को-ऑर्ड्स
लिनन को-ऑर्ड्स गर्मियों के लिए बेहतरीन और आरामदायक विकल्प हैं। ये फैशन और कम्फर्ट का एक बेहतरीन संयोजन हैं। लिनन की ठंडी और हल्की सामग्री आपको इस सीजन में आराम से स्टाइलिश बनाए रखेगी। (Photo Source: Freepik) -
एलीवेटेड एथलीजर
एथलीजर फैशन को अब और भी स्टाइलिश रूप में देखा जा सकता है। एलीवेटेड एथलीजर कम्फर्ट को स्टाइल में बदलने का बेहतरीन तरीका है। यह ट्रेंड आपको हर जगह फिट बैठने वाली स्टाइल देता है, चाहे वह जिम हो या कैजुअल डेआउट। (Photo Source: Freepik) -
टेलर्ड पैंट्स
टेलर्ड पैंट्स अब 2025 का एक जरूरी फैशन ट्रेंड बन गए हैं। यह आपको एक प्रॉपर और पॉलिश लुक देता है, जो किसी भी ओकेज़न पर पहनने के लिए बिल्कुल सही है। इन पैंट्स को आप किसी भी शर्ट या टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। (Photo Source: Freepik) -
असिमेट्रिक सिल्हूट्स
असिमेट्रिक कट्स इस साल के ट्रेंड्स में हैं। ये कट्स आपके ड्रेस, टॉप्स और स्कर्ट्स को एक फ्रेश और मॉडर्न टच देते हैं। असिमेट्रिक सिल्हूट्स के साथ आपके लुक में डाइनैमिक मूवमेंट आता है, जो ट्रेंड सेट करने के लिए परफेक्ट है। (Photo Source: Freepik) -
मेटैलिक पैस्टल्स
2025 में मेटैलिक्स अब सॉफ्ट और पैस्टल कलर्स में आए हैं। पाउडर पिंक, लाइट ब्लू और लैवेंडर जैसे हलके मेटैलिक शेड्स आपके लुक में एक सटल ग्लो और शाइन एड करते हैं। यह आपको एक सॉफ्ट और एलीगेंट फिनिश देता है। (Photo Source: Freepik) -
ओल्ड स्कूल वाइब
ओल्ड स्कूल वाइब्स में ‘90s और 2000s की क्लासिक्स का मिश्रण देखा जा सकता है। बैगी जींस, डेनिम जैकेट्स और चंकी ट्रेनर्स इन दिनों फिर से स्टाइल स्टेटमेंट बन गए हैं। यह लुक एक कूल और रिलैक्स्ड एटीट्यूड को दर्शाता है। (Photo Source: Freepik) -
कैजुअल फॉर्मल्स
कैजुअल फॉर्मल्स में आप वीकेंड पर आराम से ऑफिस स्टाइल को मिक्स कर सकती हैं। सॉफ्ट ब्लेज़र्स, स्मार्ट ट्राउज़र्स और स्नीकर्स के साथ बटन-डाउन शर्ट्स से एक पॉलिश्ड और कूल लुक तैयार करें। यह ट्रेंड आरामदायक और पेशेवर दोनों ही रूप में परफेक्ट है। (Photo Source: Freepik) -
लेस डिटेल्स
2025 में लेस का ट्रेंड वापसी कर रहा है। लेस के इनसर्ट्स अब ट्राउज़र और एजी टॉप्स में भी दिखने लगे हैं, जो इसे एक बोल्ड और मॉडर्न ट्विस्ट देते हैं। यह लुक आपको एलिगेंट और एंटी-फैडिशन दोनों तरह का टच देता है। (Photo Source: Freepik) -
शर्ट ड्रेस
शर्ट ड्रेस 2025 का एक महत्वपूर्ण फैशन पीस है। यह बेहद वर्सटाइल है, जिसे आप किसी भी ओकेजन के लिए पहन सकती हैं। इसे आप हील्स के साथ ड्रेसी लुक में पहन सकती हैं या फिर स्नीकर्स के साथ कैजुअल और आरामदायक लुक भी बना सकती हैं। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: सुबह इतने बजे उठकर सफलता की सीढ़ी चढ़ती हैं ऐश्वर्या राय, 24 घंटे में निपटाती हैं 48 घंटे का काम, जानें उनका रहस्य)