-
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सिरदर्द और माइग्रेन आम समस्या बन चुके हैं। ऐसे में लोग दवाओं के साथ-साथ नेचुरल उपायों की भी तलाश करते हैं। अदरक (Ginger) एक ऐसा ही प्राकृतिक नेचुरल है, जिसे सदियों से आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता रहा है। हाल के अध्ययनों में भी इसके फायदे सामने आए हैं। (Photo Source: Pexels)
-
रिसर्च क्या कहती है?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, कुछ रिसर्च में पाया गया है कि अदरक कुछ लोगों में माइग्रेन और सिरदर्द के लक्षणों को कम करने में माइग्रेन की दवाओं जितना प्रभावी हो सकता है। खास बात यह है कि इससे दवाओं की तरह गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा अपेक्षाकृत कम माना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
अदरक कैसे करता है काम?
अदरक में मौजूद जिंजरोल (Gingerols) और शोगोल (Shogaols) जैसे सक्रिय तत्व शरीर में सूजन (Inflammation) को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। चूंकि सिरदर्द और माइग्रेन का संबंध अक्सर सूजन और ब्लड वेसल्स में बदलाव से होता है, इसलिए अदरक इस प्रक्रिया को शांत करने में सहायक हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
सही समय पर सेवन क्यों जरूरी है?
विशेषज्ञों और कई उपयोगकर्ताओं का मानना है कि सिरदर्द के शुरुआती लक्षण दिखते ही अदरक लेने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। खासकर माइग्रेन के मामलों में समय पर लिया गया अदरक ज्यादा असर दिखा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
अदरक का इस्तेमाल कैसे करें?
अदरक को कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है, जैसे- ताजा अदरक की चाय बनाकर, गुनगुने पानी में कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाकर, खाने में मसाले के रूप में, या डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट के रूप में। कुछ लोग इसे जरूरत पड़ने पर लेते हैं, जबकि कुछ इसे रोज़ाना अपनी वेलनेस रूटीन में शामिल करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
पेट के लिए भी फायदेमंद
कई पेनकिलर्स जहां पेट में जलन या एसिडिटी बढ़ा सकते हैं, वहीं अदरक आमतौर पर पाचन को सपोर्ट करता है और पेट के लिए हल्का माना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
छोटा सा उपाय, बड़ा असर
एक छोटा सा अदरक का टुकड़ा सिरदर्द से राहत देने में मददगार हो सकता है। कभी-कभी सबसे सरल और प्राकृतिक उपाय ही सबसे प्रभावी साबित होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
महत्वपूर्ण सूचना
यह जानकारी केवल रिसर्च के आधार पर लिखी गई है। यह किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं है। अगर सिरदर्द बार-बार होता है, बहुत तेज है या समय के साथ बढ़ रहा है, तो किसी योग्य डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: शरीर से एक्स्ट्रा शुगर निकालने में मदद करता है ये हर्बल ड्रिंक, 10 दिन में दिख सकता है असर, जानें बनाने का तरीका)