-
हम सभी चाहते हैं कि हमारा दिमाग तेज़ चले, फैसले लेने में देर न हो और उम्र बढ़ने के बाद भी याददाश्त कमजोर न हो। अच्छी खबर ये है कि कुछ खास फूड्स को अपने रोज़ाना के आहार में शामिल करके हम अपनी ब्रेन पावर को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 8 सुपर ब्रेन फूड्स के बारे में जो दिमाग को तेज़ बनाते हैं और उम्र के साथ उसकी कार्यक्षमता को बनाए रखते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ब्रोकली
ब्रोकली में मौजूद विटामिन K ब्रेन सेल्स को मजबूत बनाता है और संज्ञानात्मक क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा, इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्रेन हेल्थ को सपोर्ट करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
नट्स
नट्स, खासकर अखरोट को ब्रेन शेप का भी माना जाता है, और ये दिमाग के लिए उतने ही लाभदायक हैं। इनमें ओमेगा-3, विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो न्यूरोलॉजिकल डिजीज़ के खतरे को कम करते हैं और ब्रेन फंक्शन को बढ़ाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
फैटी फिश
सैल्मन, ट्यूना, मैकेरल जैसी फैटी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये फैट्स ब्रेन सेल्स की संरचना और उनके बीच बेहतर संचार बनाए रखने में सहायक होते हैं। इससे दिमाग का फोकस और याददाश्त दोनों बेहतर बनते हैं। (Photo Source: Pexels) -
संतरे
संतरे में भरपूर विटामिन C होता है जो दिमाग को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है और उम्र से संबंधित ब्रेन डिक्लाइन को धीमा करता है। रोज़ एक संतरा खाने से ब्रेन की एक्टिविटी बेहतर बनी रहती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सिरदर्द, नींद, थकान, हर तकलीफ में गोलियों से भी ज्यादा असरदार हैं ये चीजें, बिना साइड इफेक्ट के मिलेगा आराम) -
ब्लूबेरी
ब्लूबेरी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो दिमाग को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। यह मेमोरी सुधारने और दिमाग की उम्र को धीमा करने में मदद करती है। नियमित रूप से ब्लूबेरी खाने से अल्जाइमर जैसी समस्याओं की संभावना कम हो जाती है। (Photo Source: Pexels) -
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में फ्लैवोनॉयड्स, कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्रेन की फोकस करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। साथ ही यह मेमोरी सुधारने और मानसिक थकावट को दूर करने में भी मदद करती है। (Photo Source: Pexels) -
हल्दी
हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन नामक तत्व सेरोटोनिन और डोपामाइन जैसे हैप्पी हार्मोन्स को बढ़ावा देता है। यह मूड को बेहतर करने के साथ-साथ ब्रेन फंक्शन को सुधारने में भी मदद करता है। हल्दी दूध या सब्ज़ियों में इसे शामिल करना बेहद लाभकारी हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
कद्दू के बीज
कद्दू के बीजों में ज़िंक, मैग्नीशियम, आयरन और कॉपर जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो नर्व सिग्नलिंग में मदद करते हैं। यह ब्रेन फॉग को दूर करने और दिमाग को अलर्ट रखने में उपयोगी साबित होते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सुबह सबसे पहले क्या खाएं? जानिए क्या है दिन की शुरुआत के लिए परफेक्ट फूड्स)
