-
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपनी आंख के सामने पहले संजय गांधी (Sanjay Gandhi) , फिर सास इंदिरा (Indira Gandhi) और अंत में अपने पति राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की मौत देखी थी। सोनिया के लिए ये किसी गहरे आघात से कम नहीं था। इंदिरा गांधी के मौत के बाद राजीव गांधी का राजनीति में आना सोनिया को बिलकुल पसंद नहीं था, लेकिन मां और बेटे के बीच में वह नहीं पड़ीं। सोनिया को लगता था कि राजीव के राजनीति में आते ही उनकी खुशियां खो जाएंगी और यह सच भी साबित हो गया था। राजीव की मौत के बाद सोनिया टूट गई थीं ,लेकिन उन्होंने राजीव गांधी के ताबूत से आखिरी पर एक मोंगेरे की माला उठा ली थी। क्यों आइए बताएं।
-
सोनिया गांधी को जब पता चला कि मद्रास में राजीव गांधी की बम विस्फोट में मौत हो गई तो उनकी चीख से पूरा पीएम हाउस गूंज गया था। इतना ही नहीं उन्हे अस्थमा का अटैक भी आ गया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/to-meet-sonia-gandhi-rajiv-gandhi-used-to-sell-ice-cream-in-cambridge/1752402/"> कैंब्रिज में पत्नी सोनिया गांधी से मिलने के लिए जब राजीव गांधी ने आइस्क्रीम भी बेची और सामान भी थे ढोए </a> )
-
अपनी बीमारी को नजरअंदाज करते हुए वह मद्रास राजीव के अंतिम दर्शन को जाने के लिए बेताब थीं। प्रियंका गांधी उस वक्त मात्र 19 साल की थीं और उन्होंने मां को संभाला और राजीव के सचिव जार्ज से कहा कि कृपया तुरंत मद्रास पहुंचने में उनकी मदद करें ।
-
सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पूर्व विदेश सचिन टीएन कौल की कार से एयरपोर्ट गए और वहां से मद्रास के लिए निकल पड़े। मद्रास जब राजीव का परिवार पहुंचा तो अंधेरा ही था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-the-death-of-sanjay-gandhi-maneka-gandhi-had-made-a-living-by-selling-a-truck-sonia-gandhi-sister-in-law-had-disclosed/1743981/ "> संजय गांधी की मौत के बाद सुसराल से निकली मेनका गांधी ने ट्रक बेचकर किया था गुजारा, सोनिया गांधी की देवरानी ने बताया था दर्द </a> )
-
मद्रास में राजीव के पुराने दोस्त सुमन दुबे वहां पहुंचे थे। सोनिया ने उनसे राजीव को देखने की इच्छा जताई, लेकिन सुमन ने उन्हें बताया था कि शव इतनी बुरी हालत में था कि उसे इंबाम तक नहीं जा सका।
-
सुमन के साथ सोनिया जब राजीव को देखने पहुंची तो तो वहा केवल दो ताबूत रखे हुए उन्हें दिखे। एक में राजीव का शव था दूसरे में उनके सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुप्ता का शव था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajiv-gandhi-death-congress-president-sonia-gandhi-screamed-pm-house-and-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-was-panic/1745978/ "> सोनिया गांधी की चीख से जब पीएम हाउस गया था हिल, राजीव गांधी की मौत के बाद कुछ ऐसा था परिवार का हाल </a>)
-
प्रियंका जो अब तक खुद को संभाले हुए थी, ताबूत देखकर खुद को रोक न सकीं और फूट-फूट कर रो पड़ीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-the-death-of-sanjay-gandhi-rajiv-gandhi-did-not-like-sonia-gandhi-for-maneka-gandhi-sister-in-law-didnt-get-along/1749765/ "> संजय गांधी की मौत के बाद मेनका गांधी लगी थीं सोनिया गांधी को खटकने, जेठानी पर लगाए थे देवरानी ने आरोप </a> )
-
सोनिया गाँधी पर किताब लिखने वाले स्पेनिश जेवियर मोरो ने 'द रेड साड़ी' में लिखा है कि सोनिया ने देखा कि प्रदीप गुप्ता के ताबूत पर कोई फूल नहीं चढ़ें हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajiv-gandhi-threw-the-keys-of-the-security-officers-cars-in-the-drain-to-hangout-with-sonia-gandhi/1748969/ "> सोनिया गांधी संग घूमने के लिए जब राजीव गांधी ने सुरक्षा अधिकारियों के कारों की चाबियां नाले में फेंक दीं </a> )
-
सोनिया ने तुरंत राजीव गांधी के ताबूत पर सजे मोंगेरे की एक माला उठा कर प्रदीप गुप्ता के ताबूत पर सजा दी थी। (All Photos: Social Media)
-
(All Photos: Social Media)