-
श्रिया पिलगांवकर की पहचान भले ही मिर्जापुर वेब सीरीज से हुई, लेकिन इससे पहले भी वह शाहरुख के साथ एक फिल्में काम कर चुकी हैं। श्रिया में एक्टिंग के साथ कई छुपे हुए टैलेंट भी हैं। तो चलिए आज श्रिया के इन टैलेंट के बारे में आपको बताएं।
-
श्रिया 5 भाषाओं को जानती हैं। जापानी और फ्रेंच के अलावा वह इंग्लिश, हिंदी और मराठी में भी परांगत हैं।
-
श्रिया एक प्रोफेशनल स्वीमर भी रही हैं। डांसिंग और सिंगिंग में भी उनका रुझान रहा है।
-
श्रिया की पहली डेब्यू फिल्म फैन थी, जिसमें वह शाहरुख के अपोजिट नजर आई थीं।
-
श्रिया की मां सुप्रिया पिलगांवकर उन्हें सोलो ट्रेवल के लिए फोर्स करती थीं, ताकि श्रिया अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर स्ट्रांग बने।
-
श्रिया इन दिनों कई वेब सीरीज में काम कर रही हैं। उनकी इस साल 6 वेब सीरीज रिलीज होनी हैं।
-
श्रिया का कहना है कि फिल्मों में कभी रॉ एजेंट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, रिपोर्टर और तो लॉयर बनकर एक ही जिंदगी में कई जिंदगी जी ले रही हैं और ये एक एक्टर होने का सबसे बेहतरी पार्ट है।
-
श्रिया को मिडनाइट स्विट टूथ क्रेविंग है। वह रात में उठकर कुछ मीठा खाने की शैकीन हैं।
-
श्रिया सचिन की की जबरा फैन हैं और वही उनके पहले क्रश रहे हैं। Photos: Social Media