-
ओटीटी का बढ़ता क्रेज अब टीवी सीरियल्स पर भी दिखने लगा है और यही कारण है कि बहुत से शो ओटीटी का रुख कर रहे हैं। तो चलिए जानें इस लिस्ट में किन-किन का नाम शामिल है।
-
जी टीवी के सुपरहिट शो जमाई राजा का दूसर सीजन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका है। ‘जमाई 2.0’ में निया शर्मा और रवि दुबे की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है।
-
कलर्स टीवी का ‘बालिका वधू 2’ भी जल्दी ही ओटीटी पर आने वाला है। ओटीटी पर शिवांगी जोशी को देखने की चाहत रखने वालों के लिए ये खुश खबरी है।
-
‘पवित्र रिश्ता’ का नया सीजन भी ओटीटी पर मौजूद है।
-
दृष्टी धामी का ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
-
सीरियल ‘इश्क में मर जावां 2’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो चुका है।
-
‘कुबूल है 2’ के दूसरे सीजन को भी टीवी की जगह ओटीटी पर लाया गया था। सालों बाद जोया और असद की जोड़ी देखने को मिली थी। Photos: Social Media