-
कहते हैं जब प्यार होता है तो उम्र, वेट और तनख्वाह मात्र एक संख्या से बढ़कर कुछ नहीं होती। भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी इस कहावात को सच साबित किया है। शिखर धवन को शादीशुदा और दो बच्चों की मां से प्यार हुआ था। शिखर धवन पंजाबी और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) बंगाली हैं। आइए जानें कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई और ये मुलाकात प्यार में कैसे बदली।
-
टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन का बल्ला जब चलता है तो लोगों का उत्साह भी उतना ही बढ़ता जाता है। प्रोफेशन लाइफ तो शिखर की खुली किताब की तरह रही हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bigg-boss-contestants-dipika-kakar-bipasha-basu-neha-pendse-and-these-stars-were-in-love-with-married-and-divorcee/1768257/ ">शादीशुदा की तरफ आकर्षित हुए थे ये सितारे, कोई बनी तीसरी पत्नी तो कोई बना दूसरा पति </a> )
-
अपनी बल्लेबाजी के साथ ही शिखर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक बार खूब सुर्खियों में थे। ये सुर्खियां तब तब बनने लगी थीं जब शिखर ने खुद से दस साल बड़ी शादीशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी।
-
बता दें कि शिखर ने जिससे शादी की वह उनसे उम्र में ही बड़ी नहीं थीं, बल्कि उनकी पहली शादी से दो बच्चे भी थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bigg-boss-contestant-deepshikha-nagpal-had-kicked-husband-keshav-arora-out-of-house-second-marriage-was-also-ruined/1768160/ "> दो बार टूटी थी ‘बिग बॉस’ की इस कंटेस्टेंट की शादी, दूसरे पति को परेशान होकर घर से था निकाला</a> )
-
शिखर की पत्नी आयशा एंग्लो-इंडियन हैं। वह आस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी हैं। आयशा स्पोर्ट्स लवर रही हैं और यही उनकी दीवानगी शिखर से मिलने की वजह बनी थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/firoz-khan-married-a-divorcee-then-divorced-his-wife-for-girlfriend-and-engaged-in-live-in/1767181/ ">शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने </a> )
-
आयशा मुखर्जी की पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुईं, लेकिन शादी में तनाव बढ़ने लगा तो वह अपने पति से अलग हो गईं।
-
शिखर धवन और आयशा की पहली मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हुई। आयशा पहले से हरभजन की दोस्त थीं और कॉमन फ्रेंड के जिरये ही वह दोस्त से हमसफर बन गए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-never-separated-dharmendra-from-his-first-wife-and-sunny-deol-mother-prakash-kaur-know-the-couple-bonding/1763836/ ">शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा </a> )
-
शिखर और आयशा मुखर्जी ने 2012 में सिख रिवाजों के साथ शादी कर ली और कपल का एक बेटा भी 2014 में हो गया। बता दें कि आयशा की दो बेटियो को शिखर शादी से पहले ही गोद ले लिया था। अब शिखर और आयशा के कुल तीन बच्चे हो चुके हैं। शिखर और आयशा के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिग है। (All Photos: PTI and Social Media)