-
बॉलीवुड में डबल रोल (Bollywood Double Role Movie) का रिवाज काफी पुराना है। बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने पर्दे पर डबल रोल किए हैं। कोई अपना ही भाई बना है तो कोई अपना दुश्मन लेकिन कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने पर्दे पर अपने ही बाप का किरदार निभाया है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) में रणबीर ने भी डबल रोल किया है। इसमें बाप और बेटे का रोल खुद रणबीर ने ही किया है। हाल ही में शमशेरा का ट्रेलर रिलीज (Shamshera Trailer Release) हुआ है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। रणबीर कपूर से पहले और कौन से स्टार्स पर्दे पर खुद के ही बाप बन चुके हैं, आइये डालते हैं एक नजर –
-
Baahubali: बाहुबली फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में आप देख सकते हैं कि प्रभास ने खुद ही पिता और बेटे का किरदार निभाया है। उनके किरदारों के नाम अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली था।
-
Krrish: इस फिल्म में रितिक रोशन भी खुद के ही बाप बने थे। उनके इस डबल रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
-
English Babu Desi Mem: शाहरुख खान ने इस फिल्म में ट्रिपल रोल प्ले किया था। इसमें वह पिता भी बने थे और जुड़वा बेटे भी। (यह भी पढ़ें: Pathaan: अपने से छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक सीन करते हुए शाहरुख खान को आ गई थी शर्म, जानिए क्या बोले किंग खान)
-
Sooryavansham: टीवी पर अक्सर आने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने खुद के ही पिता का किरदार निभाया था। यह फिल्म अक्सर चर्चा में रहती है।
-
Dard: 1981 में रिलीज हुई फिल्म दर्द में सुपरस्टार राजेश खन्ना ने भी खुद ही बाप-बेटे का रोल किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और तीन महीने से भी ज्यादा समय तक यह फिल्म थिएटर पर लगी थी। (यह भी पढ़ें: Shamshera में खतरनाक लुक में दिखे संजय दत्त, पहले भी नए गेटअप में हिट करा चुके हैं फिल्में)
-
John Jani Janardhan: सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस फिल्म में ट्रिपल रोल किया था। वह भी इसमें पिता के साथ-साथ जुड़वा बेटों के किरदार में थे।