
Pathaan Poster Release: बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। 30 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का पोस्टर रिलीज किया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। साथ ही लाइव इंस्टाग्राम सेशन (Shahrukh Live Instagram Session) भी किया है। इसमें एक फैन के सवाल का शाहरुख ने बेहद मजेदार जवाब दिया है।

दरअसल एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या अब आप राहुल और राज वाले अपने किरदारों को मिस नहीं करते हैं?

इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि वह प्रोफेशनल एक्टर हैं और हर फिल्म में उनके पास ऐसे किरदार आते हैं जो मजेदार होते हैं।

उन्होंने कहा कि अब राज और राहुल जैसे किरदार या कहें कि रोमांटिक किरदार करने के लिए मैं बूढ़ा हो गया हूं। (यह भी पढ़ें: सनी देओल से अक्षय कुमार तक, पर्दे पर आमिर खान से टकराए ये स्टार्स, सभी की फिल्में रहीं सुपरहिट)

मुझे याद है कि कुछ समय पहले मैंने एक फिल्म में अपने से छोटी एक्ट्रेस संग रोमांटिक सीन किया था।

उनके साथ वह सीन करते वक्त मुझे बेहद शर्म आई थी। वह पल मेरे लिए काफी अजीब हो गया था। (यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 समेत इन फिल्मों के अगले पार्ट को लेकर पक रही है खिचड़ी, जानिए किन-किन स्टार्स की फिल्में हैं शामिल)

इसलिए मुझे लगता है कि राहुल और राज वाले किरदार यंग एक्टर्स के लिए हैं। मैं इसके अलावा और भी कई अच्छे किरदार कर रहा हूं। (All Photos: Shahrukh Khan Instagram)