
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) का टीजर रिलीज हो चुका है और 24 जून को इसका ट्रेलर रिलीज (Shamshera Trailer Release) होना है। ‘शमशेरा’ के टीजर के बाद जितना रणबीर कपूर को सराहा जा रहा है, उतनी ही सराहना संजय दत्त को भी मिल रही है। इसमें संजय दत्त का बदला लुक (Sanjay Dutt Look in Shamshera) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब संजय दत्त ने किसी फिल्म के लिए लुक बदला हो। इससे पहले भी वह कई बार लुक बदल चुके हैं और नए गेटअप में कई फिल्में हिट करवा चुके हैं।

अप्रैल 2022 में रिलीज हुई फिल्म KGF 2 में संजय दत्त ने अधीरा का किरदार निभाया था और उनकी इस लुक की भी खूब सराहना हुई थी।

इसमें संजय दत्त का दमदार किरदार था और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। (यह भी पढ़ें: Pushpa स्टार अल्लू अर्जुन से महेश बाबू तक, जानिए साउथ के इन स्टार्स को किस नाम से बुलाते हैं इनके घरवाले)

फिल्म ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त ने कांचा चीना का रोल प्ले किया था। इसमें भी उनका लुक बिल्कुल अलग था और यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी।

‘खलनायक’ फिल्म में संजय दत्त का लुक आज भी सभी को याद है। उनका गेटअप तो पसंद किया ही गया था, फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था। (यह भी पढ़ें: रामचरण संग सलमान तो नयनतारा के साथ शाहरुख खान, इन साउथ एक्टर्स संग नजर आएंगे बॉलीवुड सुपरस्टार्स)

इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिनमें संजय दत्त बदले हुए लुक में नजर आए हैं। (यह सभी फिल्मों के स्क्रीनशाॅट हैं)