-

शाहरुख खान ने अपने पेरेंट्स की लव स्टोरी के बारे में पहली बार कपिल के शाे में खुलकर बात की थी और बताया था कि कैसे एक एक्सिडेंट ने उनके पेरेंट्स की लव स्टोरी की शुरुआत की थी।
-
शाहरुख ने बताया था कि इंडिया गेट के पास एक कार का एक्सिडेंट हुआ था और उस पलटी हुई कार में उनकी मां, मौसी और नाना-नानी फंसे थे।
-
शाहरुख का कहना था कि उनके पिता वहीं रनिंग कर रहे थे और अचानक से कार में फंसे लोगों को देख वह मदद के लिए दौड़ पड़े और अस्पताल तक ले गए।
-
अस्पताल ले जाने पर उनके पिता को पता चला कि उनकी मां को ब्लड की जरूरत है और उनके पिता का ब्लड भी मां के ब्लड ग्रुप से मैच कर गया था।
-
शाहरुख के पिता ने उनकी मां को ब्लड दिया थ्रा इसके बाद से उनके पिता उनकी मां के घर वालों के चहेते बन गए थे।
-
शाहरुख के नाना उनके पिता को बहुत पसंद करने लगे थे और उन्हें दामाद बनाना चाहते थे, शाहरुख के पिता भी तैयार थे, लेकिन वह उनकी मौसी की जगह मां से शादी करना चाहते थे।
-
जबकि उनकी मां कई सगाई क्रिकेटर अब्बास अली बेग से हो गई थी, लेकिन इस सगाई को उनके पिता ने तोड़कर उनके पेरेंट्स की शादी कराई थी।
-
Photos: Social Media