-
शाहरुख खान के बच्चों की बात आती है, तो शाहरुख हमेशा अपने व्यस्त कार्यक्रम से उनके साथ समय बिताने के लिए मौजूद रहते हैं। चाहे वह आर्यन के साथ फिल्मों में बॉन्डिंग हो, सुहाना के साथ प्रोटेक्टिव डैड हो, या अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के साथ बच्चों जैसा होने की, किंग खान हमेशा पहले एक दोस्त और फिर अपने बच्चों के लिए पिता बनने का प्रयास करते हैं।
-
कॉफी विद करन में भी शाहरुख ने कहा था कि वह अपने बच्चों के साथ पिता से ज्यादा दोस्त हैं। खास कर उनका अपनी बेटी सुहाना से ज्यादा ही अटैचमेंट है। इसे भी पढ़ें-शाहरुख खान पर जब गौरी के भाई ने तान दी थी बंदूक, जानिए क्या था मामला
-
सुहाना खान अधिकतर ही अपने सोशल मीडिया पर पिता शाहरुख खान संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में पिता और बेटी की स्पेशल बॉडिंग नजर आती है। इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान को पहली बार देखकर भड़क गई थीं जूही चावला, डायरेक्टर से कहा था- ये तो धोखा है
-
मई 22, 2000 को सुहाना का जन्म हुआ था। सुहाना अब 21 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अपने पिता के साथ वह आज भी छोटी बच्ची की तरह ही पेश आती हैं।
-
सुहाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिता के साथ जब भी वह रहती हैं वह बचपन के दिनों में खो जाती हैं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को पसंद नहीं थे शाहरुख खान, इन दो वजहों से डेब्यू फिल्म में लेने से कतरा रही थीं
-
तस्वीरें भी बयां करती हैं कि शाहरुख अपनी बेटी को अपने साथ हर जगह रखते हैं। शाहरुख के साथ पब्लिक इवेंट में अधिकतर सुहाना भी नजर आ ही जाती हैं।
-
सुहाना में बचपन में ही नहीं, बड़े होने पर भी शाहरुख की झलक नजर आती है। इसे भी पढ़ें- एक शर्त पर शाहरुख खान को मिला था सीरियल में पहला ब्रेक, दुखी मन से किया था रोल स्वीकार
-
शाहरुख और सुहाना की फेसकटिंग लगभग एक जैसी है। दोनों ही फोटोजेनिक भी हैं।
-
फैमेली पिक्स में भी शाहरुख हमेशा अपने करीब अपनी बेटी को रखते हैं। इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की इस एक आदत से गौरी खान होती थीं परेशान, दुखी होकर किया था ये काम
-
बता दें कि कॉफि विद करन में शाहरुख ने बताया था कि उनकी बेटी सुहाना बॉलीवुड में काम करने को इच्छुक है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इंडस्ट्री में आ सकती है।
-
सुहाना इस समय न्यर्याक से फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रही हैं। Photos: Social Media