-
सलमान खान (Salman Khan) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और फरदीन खान (Fardeen khan) से लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) तक किसी न किसी मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।
-
फरदीन खान भी ड्रग्स केस में जेल जा चुके हैं। साल 2001 में फरदीन खान पर ड्रग्स रखने के आरोप लगा था। तब उनके पिता फरदीन खान बेहद दुखी थे। लेकिन उनके वकील अयाज खान ने बताया था कि वह फरदीन के झूठे बचाव के खिलाफ थे। हालांकि बाद में फरदीन के खिलाफ ड्रग कब्जे का आरोप 2012 में हटा दिया गया था। केईएम अस्पताल में नशामुक्ति के बाद वह इस मामले से छूट गए थे।
-
सलमान खान 1998 में काला हिरण शिकार के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद थे। तब सलीम खान और उनकी मां सलमा खान उन्हें देखकर रो पड़ी थीं। सलीम खान ने कहा था कि वह जब भी घर में खाना खाते थे या एसी चलाते थे तो उन्हें अपने बेटे का कष्ट याद आ जाता था। बता दें अभी भी जोधपुर कोर्ट में मामला अभी भी चल रहा है।
-
संजय दत्त भी को 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी माना गया था और तब उन्हें 6 साल की जेल हुई थीं। सुनील दत्त बेटे के हाथ में हथकड़ी देखकर खुद को संभाल नहीं पाए थे। हालांकि, उन्होंने संजय को तसल्ली भर दी थी कि उन्हें न्याय पर भरोसा करना चाहिए। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में संजय दत्त की सजा को कम कर 5 साल कर दिया था। पुणे की यरवदा जेल से जब संजय दत्त साल 2016 में रिहा हुए थे तब उनके पिता इस दुनिया से विदा हो चुके थे।
-
महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट पर डेविड हेडली के साथ 26/11 के अटैक में कनेक्शन होने का आरोप लगा था। राहुल भट्ट को इस मामले में जेल भी हुई थी। इस मामले में महेश भट्ट ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन उनके बेटे ने जरूर कहा था कि उनके पिता के पास जेल की चाबी होती तो वह समुद्र में फेंक देते।
-
रिया चक्रवर्ती भी ड्रग्स मामले में एनसीबी के निशाने पर आ गई थीं। लंबे समय तक उन्हें जेल में रहना पड़ा था। तब रिया के पिता ने कहा था कि वह न्याय पर भरोसा करते हैं और उन्हें पता है उनकी बेटी ने कोई गलत काम नहीं किया है।
-
मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर एनसीबी ने छापा मारकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पकड़ा था। हालांकि, अब उन्हें जमानत मिल गई है
लेकिन शाहरुख अपने बेटे से जेल में मिलकर अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सके थे। Photos: Social Media