-
हेमा मालिनी और शाहरुख खान बॉलीवुड के वो स्टार्स हैं, जिन्हें साथ काम करते देखना हर किसी को पंसद आता है, लेकिन इस जोड़ी ने अब तक कितनी फिल्मों में साथ काम किया है? क्या आपको पता है?
-
साल 1992 में पहली बार हेमा ने जब शाहरुख को अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ में लिया तो बतौर हीरो लेने के लिए स्क्रीन टेस्ट लिया तो वह कई तरह की दुविधाओं में थीं।
-
हेमा को शाहरुख पहली नजर में पसंद नहीं आए थे। हेमा को शाहरुख के बाल और जल्दी-जल्दी बोलने का स्टाइल पंसद नहीं था।
-
हेमा ने तब अपने पति धर्मेंद्र से शाहरुख खान के संबंध में बात की थी और धर्मेंद्र ने उन्हें कहा था कि वह बेहिचक शाहरुख को फिल्म में ले सकती ैं।
-
हेमा मालिनी की डायरेक्टेड फिल्म दिल आशना है भले नहीं चली, लेकिन शाहरुख का बॉलीवुड में छा गए थे।
-
इसके बाद हेमा और शाहरुख ने पहली बार साल 2000 में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था। ये फिल्म थी ‘हे राम’।
-
साल 2004 में एक बार फिर शाहरुख और हेमा ने स्क्रीन शेयर किया था और ये फिल्म थी, ‘वीर ज़ारा’।
-
इसके बाद से शाहरुख और हेमा ने अब तक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है, हालांकि दोनों ही एक्टर कई बार साथ में स्टेज शेयर करते नजर आ जाते हैं। Photos: Social Media
