-

शाहरुख खान के साथ परदेस में महिमा ने बहुत ही स्ट्रांग रोल किया था और असल जिंदगी में भी उन्होंने कई सट्रांग फैसले लिए हैं।
-
महिमा चौधरी बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के कई डार्क पहलू का जिक्र किया था।
-
महिमा ने अपने पति के इग्नोरेंस से लेकर अपने दो मिसकैरेज की वजह का जिक्र किया था।
-
महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी रचाई थी। लेकिन, बाद में उनकी मैरिड लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए और साल 2013 में दोनों अलग हो गए। तलाक दोनों ने नहीं लिया है।
-
महिमा को बॉबी से एक बेटी है, जिसका नाम अरियाना है। महिमा ने बताया था कि शादी के बाद वह, बॉबी के साथ खुश नहीं थीं।
-
महिमा का कहना था कि उनके पति बॉबी कठिन समय में भी उनके साथ नहीं थे। वह एक और बच्चा चाहती थी, लेकिन उनका दो बार गर्भपात हो गया। यह सब कुछ केवल इसलिए हुआ था, क्योंकि वह उस जगह पर खुश नहीं थीं।
-
महिमा का कहना था कि वह जब किसी इवेंट में जाती थी, या किसी शो के लिए बाहर जाती थी, तो अपनी बेटी को अपनी मां के घर पर छोड़कर जाती थी। मां के घर उन्हें अच्छा महसूस होता था। Photos: Social Media