-
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के पति और एक्टर धर्मेंद्र बॉलीवुड के हीमैन कहे जाते हैं। रोमांटिक हीरो होने के साथ उनकी हीमैन की छवि बहुत रेयर है, क्योंकि अब तक बॉलीवुड में कोई भी एक्टर अपनी एक ही छवि के लिए पहचाना जाता है,लेकिन धर्मेंद्र अपवाद हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र की पोल खोलते हुए कहा था कि धर्मेंद्र नॉटी और एक्ट्रेसेस की खबर रखने वालें हीरो रहे हैं।
-
धर्मेंद्र भी मुस्काराते हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पोल खोल का मजा ले रहे थे। एक बार कॉमेडी नाइट्स में गेस्ट बन कर पहुंचे धर्मेंद्र ने एक प्रोड्यूसर की बात भी बताई थी। इसे भी पढ़ें- जब देर शाम ही होती थी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रोमांटिक सीन की शूटिंग इसे भी पढ़ें-
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि वह कभी यारी में तो कभी संकोच में फिल्में साइन कर लिया करते थे। इसे भी पढ़ें- पगड़ी न पहनने पर जब धर्मेंद्र को भगा दिया गया था
-
राजनीति भी अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर ज्वाइन की थी, जबकि उनका मन राजनीति में आने का बिलकुल नहीं था।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि कई बार ऐसा होता था कि वह किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को न कह पाने के कारण एक दिन में तीन या चार शिफ्ट शूटिंग करते थे।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि एक बार उनके प्रोड्यूसर मित्र भाटिया ने उन्हें कहा कि तुम एक साथ इतनी फिल्में क्यों साइन करते हो?
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि उनसे किसी को मना नहीं किया जाता है। न नहीं कह पाने की आदत से वह मजबूर हैं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से जब लिपटकर फूट-फूट कर रोई थीं हेमा मालिनी
-
धर्मेंद्र ने बताया कि इतना सुनते ही उनके दोस्त ने कहा कि अच्छा हुआ तुम लड़की नहीं हुए।
-
धर्मेद्र का कहना था कि इनकार न कर पाने के कारण उन्हें कई बार काफी नुकसान भी हुआ था, लेकिन वह आज भी इस आदत से छुटकारा नहीं पा सके हैं।