-

नीता अंबानी एक इंटरव्यू में बताया था कि यदि मुकेश कभी गुस्से में हो और ईशा उन्हें “पप्पू’ बोल दे तो उनका सारा गुस्सा खत्म हो जाता है।
-
नीता ने बताया था कि ईशा अपने पापा को हमेशा पप्पू ही बुलाती है।
-
मुकेश अंबानी की गोदी में व्हाइट फ्राक में ईशा है। मुकेश अंबानी के ज्यादातर फैमेली फोटो में ईशा उनके करीब नजर आती हैं।
-
बता दें, कि ईशा और आकाश मुकेश और नीता के जुड़वा बच्चे हैं।
-
पब्लिक प्लेस में मुकेश हमेशा नीता का हाथ पकड़े या कंधे पर हाथ रखकर ही खड़े होते हैं। ईशा की शादी के बाद भी वह उनकी केयर बच्चे की तरह ही करते हैं।
-
ईशा की विदाई के सामय वह नीता अंबानी का हाथ पकड़े हुए थे और बेहद इमोशनल नजर आए थे।
-
अपने घर में आयोजित पार्टी में ईशा के साथ बॉल डांस करते हुए मुकेश अंबानी।
-
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नीता की विदाई के कई दिनों तक मुकेश बेहद उदास नजर आते थे।
-
आकाश अंबानी की शादी में शंकर महादेवन ने बाबुल गाना जैसे ही गाया ईशा बेहद इमोशनल हो गई थीं।
-
ईशा अपने पिता के कंधे पर सिर रखीं तो मुकेश भी बेहद इमोशनल होकर उनको सहारा देने लगे। Photos: Social Media