-
बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण, मलाइका से लेकर से रिया चक्रवर्ती की अदाकारी से तो हम सभी परिचित हैं। बात सौन्दर्य की हो या अदाकारी की इन सभी की अपनी की अलग फैन फोलोंइग है। स्टाइल ऑइकन मानने वाले फैंस इनको खूब फॉलो भी करते हैं देखें जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों के इन अनोखे रिप्ड जींस ड्रेस सेंस ने सबको चौंका दिया। (source- social media)
-
दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस काफी हद तक ड्रेसिंग पॉवर को दर्शाता है। फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशन के दौरान जब दीपिका ने रिप्ड जींस में दिखाईं दीं, तब उनकी जींस शायद कुछ ज्यादा ही स्किन रिवेलिंग लगी। इसके अलावा, डेनिम लुक पूरी तरह बंद था। (source- social media)
-
अभिनेत्री मालाइका अरोड़ा खान को अपनी स्टाइस सेंस के साथ प्रयोग करने के लिए जाना जाता है। लेकिन हमें लगता है कि इसके दौरान मलाइका की रिप्ड जीन्स ने उनके लुक को भी कुछ ज्यादा ही बिगाड़ दिया। (source- social media)
-
स्वीट लुकिंग रिया चक्रवर्ती जब एक फिल्म प्रमोशन पर दिखीं तो उनके उबेर डिस्ट्रेस्ड जींस ड्रेस सेंस ने एक बार को सबको चौंका दिया गया। (source- social media)
-
कृति सेनन का ड्रेस-अप सेंस हमेशा से ही आकर्षण का प्रमुख कारण रहा है। जिस के कारण कृति सबका ध्यान आसानी से खींचती है लेकिन एक बार, 'दिलवाले' अभिनेत्री ने हमें चकित कर दिया क्योंकि वह जिस भांति की जीन्स पहनकर बाहर निकल गई थी कि उसे पूरी तरह गलत हो गया था। उसके नज़रिए की एकमात्र बचत उसकी सुंदर मुस्कान थी। (source- social media)
-
ईशा गुप्ता, जो कि उनके हॉट अपीरिएन्स लिए जानी जातीं हैं, एक बार को उनकी पसंद कैजुअल जांट्स टॉर्न जींस ने सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया। (source- social media)
