-

बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार, तलाक और ब्रेकअप की खबरें बहुत बड़ी नहीं मानी जाती हैं। यही कारण है कि तलाकशुदा एक्टर हो या एक्ट्रेस उसे शादी के प्रपोजल मिलते ही रहते हैं। लेकिन इन सब से अलग एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जो बिन-ब्याही मां बनने वाली थीं और उसके बाद भी उन्हें शादी के लिए प्रपोजल मिल रहे थे। ये एक्ट्रेस विवयन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ लिव-इन में रही नीना गुप्ता (Neena Gupta) थीं। जब ये प्रेग्नेंट थी तब उन्हें एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने ये प्रपोजल ठुकरा दिया था। नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' ('Sach Kahun Toh) में इससे जुड़े वाक्या शेयर किया है। चलिए जानें।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता 80 के दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में थी। विवयन पहले से शादीशुदा थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/actress-neena-gupta-warn-girls-to-not-involve-in-relationship-with-any-married-guy/1336804/ "> ‘कभी भी शादीशुदा मर्द के प्यार में ना पड़ना’, मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बयां किया दर्द </a> )
-
नीना के लिव-इन में रहने के दौरान ही प्रेंग्नेंट हो गई थीं। हालांकि, विवियन के न चाहने पर भी नीना ने अपने बच्चे यानी बेटी मसाबा को जन्म दिया था। नीना सिंगल मदर थीं।
नीना ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी सच कहू तो लांच की है और इसमें अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने पहलुओं को उजागर किया है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/shubh-mangal-zyada-savdhan-actress-neena-gupta-get-emotional-after-hearing-word-strong-for-herself/1313276/ "> ‘मेरे बॉयफ्रेंड ने कैसे टॉर्चर किया, कोई जानता है?’, स्ट्रॉन्ग कहने पर छलक पड़ा नीना गुप्ता का दर्द </a> ) इस किताब में नीना ने बताया है कि जब वह प्रेग्नेंट थी तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। -
नीना उन दिनों सतीश के साथ फिल्म स्वर्ग में काम कर रही थीं। इस दौरान सतीश ने उन्हें प्रपोज किया था और किा था कि वह उनके होने वाले बच्चे को भी अपनाने के लिए तैयार हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/badhaai-ho-actress-neena-gupta-again-shared-her-hot-picture-in-short-frock-with-quirky-caption/1256842/ "> शॉर्ट फ्रॉक और बेटी से उधार लिए जूते, सोशल मीडिया में छाया एक्ट्रेस नीना गुप्ता का ये लुक </a> )
-
नीना ने बताया है कि सतीश कौशिक ने नीना से कहा था कि, अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का होता है तो वह कह सकती हैं कि यह उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे। किसी को इस बारे में पता नहीं चलेगा। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-kareena-kapoor-onscreen-sister-to-amitabh-bachchan-costar-neena-gupta-these-actresses-did-marriage-in-very-late-age/1728412/ ">कोई 49 तो कोई 61 साल में बनीं दुल्हन, शादी के लिए इन एक्ट्रेसेज ने उम्र को किया दरकिनार </a> )
-
हालांकि, नीना ने उस समय अकेले रहने का फैसला किया और अपनी बच्ची को अकेले ही पाला था। उन्होंने सतीश का प्रपोजल ठुकरा दिया था।(All Photos: Social Media)