-

Karisma Kapoor-Abhishek Bachchan ,Nargis-Raj Kapoor, Suraiya-Dev Anand, Salman-Aishwarya, Dilip Kumar-Madhubala, Mahesh Bhatt-Parveen Bobby: बॉलीवुड के कई स्टार ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बहुत ही शिद्दत के साथ मोहब्बत की थी, लेकिन ये मोहब्बत उन्हें रास नहीं आई। इन स्टार के प्यार में कोई न कोई ऐसी बाधाएं आईं कि अंत में इन्हें अलग-अलग रास्ते चुनने पड़े। हालांकि, इनकी मोहब्बत की बातें आज भी इंडस्ट्री में खूब होती हैं। तो चलिए आपको आज उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएं, जिन्होंने मोहब्बत तो बेइंतहा की लेकिन साथ में घर नहीं बसा सके।
-
देव आनंद का पहला प्यार सुरैया थीं और खुलेआम इस बात का देव आनंद इजहार भी करते थे, लेकिन दोनों साथ में घर नहीं बसा सके थे। दोनों एक दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों के प्यार की दुश्मन थीं सुरैया की नानी। उन्हें ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसकी वजह दोनों का अलग-अलग धर्म का होना था। देव कोर्ट मैरिज करने को भी तैयार थे, लेकिन घर के दबाव में सुरैया टूट गईं और उम्र भर शादी नहीं करने का फैसला कर लिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-once-had-an-affair-with-amrita-singh-dimple-kapadia-know-how-is-the-bonding-between-the-two-actresses/1738200/ ">सनी देओल से नाराज होकर अमृता सिंह ने किया था ब्रेकअप, डिंपल कपाड़िया संग जाने कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )
-
महेश भट्ट और परवीन बाबी की लव स्टोरी भी अधूरी रह गई थी। महेश तब किरण भट्ट से शादी कर चुके थे, लेकिन फिर भी परवीन संग उनका प्यार परवान चढ़ा था, लेकिन इस प्यार को नजर लग गई। इस रिश्ते के अंत का कारण परवीन की मानसिक बीमारी बनी थी। महेश भट्ट के अनुसार परवीन को पैरानायड स्कित्जोफ्रेनिया नाम की बीमारी थी।
-
सलमान खान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी भी एक समय बॉलीवुड में खूब चर्चित थी, लेकिन इस रिश्ते को खत्म करने वाला सलमान खान का गुस्सा था। दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन सलमान का शक और मारपीट की आदत ने एश्वर्या को उनसे दूर कर दिया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shilpa-shetty-aishwarya-rai-kangana-ranaut-and-these-celebs-after-their-breakup-had-spilled-venom-against-their-ex-lovers/1743834/ "> बॉलीवुड के ये स्टार्स कभी करते थे एक-दूसरे से बेहद प्यार, लेकिन ब्रेकअप के बाद निकाली जमकर भड़ास </a> )
-
दिलीप कुमार और मधुबाला एक दूसरे के दीवाने थे, लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान को ये रिश्ता पसंद नहीं था। खबरों की मानें तो दिलीप और मधुबाला की बात सगाई तक पहुंच गई थीं, लेकिन दिलीप ने मधुबाला के सामने शर्त रखी थी कि शादी के बाद वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी। मधुबाला अपने पिता से बेहद प्यार करती थीं। उन्हें दिलीप की यह शर्त बिलकुल पसंद नहीं आई और दोनों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आनी शुरू हो गई। कुछ दिन बाद ये रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-stars-broke-up-with-their-first-love-when-came-to-the-big-boss-house/1719235/"> रियलिटी शो में आते ही इन स्टार्स को हुआ था प्यार, शो के दौरान इन दो का ब्रेकअप भी</a> )
-
नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी भी फिल्म इंडस्ट्री में कभी बेहद चर्चित रही थी। दोनों एक-दूसरे को बेइंतिहां मोहब्बत करते थे, लेकिन उनका रिश्ता घर बसने में तब्दील नहीं हो सका। राज कपूर शादीशुदा थे और वह अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे और नरगिस दूसरी औरत नहीं बनना चाहती थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-