-
टीवी स्टार्स ने बिग बॉस के घर में अपने प्यार का तमाशा खुद ही बना दिया था। नेशलन टीवी पर इन स्टार्स की पर्सनल लाइट के चिथड़े उड़ते हुए लोगों ने देखे थे। तो चलिए उन 6 स्टार्स के बारे में जानें जिनके अंदरुनी झगड़े टीवी पर नजर आए थे।
-
रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच बिग बॉस में पहले तो प्यार दिखा लेकिन अचानक से दोनों के बीच ऐसी गलतफमियां पैदा हुईं कि नेशनल टीवी पर ही दोनों के प्यार के चिथड़े उड़ गए। बिग बॉस से बाहर आकर दोनों ने एक दूसरे पर खूब खिचड़ उछाला था।
-
बिग बॉस में प्रियांक शर्मा जब बेनफ्शा सूनावाला के करीब दिखे तो प्रियांक शर्मा की इस हरकत से उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल नाराज हो गईं। दिव्या ने बिना देर किए ‘बिग बॉस 11’ के घर में एंट्री की। घर में आते ही दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक शर्मा से ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप की बात सुनते ही प्रियांक शर्मा फूटफूटकर रोए थे और दोनों की लव स्टोरी का एंड हो गया।
-
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह भी कभी लवर हुआ करते थे, लेकिन दोनों के बीच बिग बॉस में जो कुछ हुआ वह बेहद शर्मनाक था। मधुरिमा ने विशाल की पैन से पिटाई की थी।
-
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच तलाक तक की नौबत आ चुकी थी, लेकिन बिग बॉस में दोनों का आना उनके रिश्ते की कड़वाहट को कम कर दिया। हालांकि, दोनों की बीच की दूरियों का पता दर्शकों को भी हो गया था।
-
निशा रावल और करण मेहरा के बीच के रिश्ते का बेहद विभत्स रूप तब सामने आया था जब निशा माथे पर चोट के साथ मीडिया से रूबरू हुई थीं और करण पर शारीरिक और मानसिक शेषण का आरोप लगाते हुए केस कर दिया था।
-
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बिग बॉस में खूब झगड़ा हुआ था। दोनों कभी अच्छे दोस्त थे, लेकिन दोनों की दोस्ती के बीच का दरार सभी ने टीवी पर देखा था। PhotoS: Social Media