-
रेखा और काजोल ही नहीं, बिपाशा बसु से लेकर मलाइका अरोड़ा तक भले ही फिल्म इंडस्ट्री की जान हों, लेकिन एक समय इन्हें अपने डस्की स्किन के चलते खूब ताने सुनने पड़े थे। इस लिस्ट में केवल एक्ट्रेसेस ही नहीं, बल्कि एक्टर भी शामिल रहे हैं।
-
रेखा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इंडस्ट्री के एक्टर तक उनके रंग पर ताने मारते थे।
-
काजोल जब फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो उन्हें भी अपने डस्की स्किन पर ताने सुनने पड़े थे।
-
एक समय नवाजुद्दीन के लिए सीरियल में रोल पाना भी मुश्किल था।नवाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने से ही इनकार कर देती थीं और कई प्रोड्यूसर्स उन्हें फेयरनेस क्रीम लगाने की सीख दे देते थे। इसी से दुखी होकर एक बार नवाज ने ट्वीट किया था कि उन्हें यह एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि वह किसी गोरे और हैंडसम के साथ काम नहीं कर सकते क्योंकि वह काले हैं।
-
मलाइका ने भी एक शो में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में डार्क रंग की वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था। इंडस्ट्री में उनके साथ भेदभाव किया जाता था। उन्होंने बताया कि लोग डार्क स्किन और फेयर स्किन के बीच भेदभाव करते थे।
-
बिपाशा बसु के साथ भी इंडस्ट्र में रंग को लेकर भेदभाव हुआ था और यहां तक की उन्हें काली बिल्ली तक कहा जाता था।
-
नंदिता दास भी अपने डस्की स्किन के कारण कई बार ताने सुनी थीं और बाद में उन्होंने फिल्म डायरेक्शन में कदम रख दिया था। Photos: Social Media