-
राजा भैया के गढ़ कुंडा में उन्हें हराने का दम अब तक किसी भी दल के नेता नहीं कर सके हैं। खास बात ये है कि राजा भैया साल 1993 से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं और हर साल उनके जीतने के मतों का मार्जिन बढ़ता ही रहता है, लेकिन साल 2017 में राजा भैया के रिकार्ड को एक सामान्य से वकील से नेता बने सुनील शर्मा ने ध्वस्त कर दिया था। जबकि बीजेपी सुनील के पिछले रिकार्ड को देखते हुए गाजियाबाद से उन्हें टिकट देने को लेकर संशय में थी।
-
यूपी विधानसभा 2017 का चुनाव बीजेपी के नाम रहा था। साहिबाबाद से बीजेपी उम्मीदवार रहे इस चुनाव में सबसे खास चेहरा बन गए थे, जबकि वह इससे पहले भी कई चुनाव लड़ चुुके थे, लेकिन उनका बहुत नाम नहीं था। इसे भी पढ़ें-राजा भैया को लेकर जब पंजाब विधानसभा में मचा था हंगामा, कुंडा के कुंवर को लेकर भिड़ गए थे अकाली दल और कांग्रेस
-
साल 2017 में गाजियाबाद विधायक दो बातों से चर्चा में रहे। पहला कि बिजेपी ने सबसे अंत में उनका टिकट साहिबाबाद से फाइनल किया था और उनकी जीत पर पार्टी को संशय था, क्योंकि उनके विपरीत खड़े तेजतर्रार अमरपाल शर्मा खड़े थे।
-
ये वही तेजतर्रार अमरपाल शर्मा थे जिन्हें 2012 विधानसभा में स्पीकर की तरफ से सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिला था और उसी साल वह बसपा के टिकट पर सुनील शर्मा को हराए थे।
-
सुनील की चर्चा का दूसरा कारण था कुंडा के विधयाक राजा भैया का साल 2017 में चुनावी रिकार्ड तोड़ना। इसे भी पढ़ें- मायावती का बाहुबलियों से रिश्ता : राजा भैया पर सख्त तो मुख्तार पर रहीं मेहरबान, अब बनाई दूरी
-
बीजेपी के सुनील शर्मा गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा से 1.50 लाख वोटों से चुनाव जीते थे। उन्होंने यहां से सिटिंग विधायक अमरपाल शर्मा को रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया था और जीत का इतना बड़ा अंतर चौंकाने वाला था।
-
2012 के चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड निर्दलीय बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के नाम रहा था। उस साल राजा भैया ने कुंडा से बसपा के शिवप्रकाश मिश्रा को 88 हजार 255 वोटों से हरा कर सबसे ज्यादा मतों से हराने वाला रिकार्ड बनाया था।
-
पेशे से वकील सुनील शर्मा बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे है, लेकिन 2012 के चुनाव में वह साहिबाबाद सीट हार गए थे और उनके कट्टर प्रतिद्वंदी अमरपाल शर्मा से 24 हजार वोटों से हराया था। इसे भी पढ़ें- मायावती ने राजा भैया का यूपी की जगह एमपी में कराया था कोर्ट ट्रायल, बसपा सुप्रीमो को था इस बात का डर
-
Photos: Social Media
