-
Rashmi Desai, Archana Puran Singh, Rinku Dhawan, Renuka Shahane, Juhi Parmar, Dimpy Ganguly: टीवी पर नजर आने वाली कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो ऑनस्क्रीन तो बेहद खुशमिजाज नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत से दर्द अपने सीने में छुपाए रखती हैं। यहां आपको आज ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी जिंदगी में शादी के बाद ऐसा मोड़ आया कि उन्हें शादी के नाम से नफरत हो गई थी। शादीशुदा जिंदगी में मिले कड़े अनुभवों के कारण इन एक्ट्रेसेस को अपनी पहली शादी पर पछतावा होने लगा था। कपिल शर्मा शो की इस एक्ट्रेसेस को ऐसा झटका लगा था शादी के बाद कि उसे मर्दों से ही नफरत हो गई थी। तो चलिए जानें कौन थी ये एक्ट्रेसेस जिन्हें पहली शादी रास नहीं आई।
-
'रंगोली' शो के बाद हम आपके है कौन जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रेणुका शहाणे ने साल 2001 में आशुतोष राणा से शादी रचाई थी, लेकिन उससे पहले रेणुका ने मराठी थिअटर के राइटर और डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी रचाई थी। इस शादी से मिले अनुभव इतने कड़वे थे कि वह अपनी शादी पर पछताने लगी थीं। अंत में उन्होंने तलाक ले लिया और तब उनकी जिंदगी में आशुतोष की एंट्री हुई। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ ">एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
परमीत सेठी से शादी से पहले अर्चना पूरण सिंह की पहली शादी असफल रही थी। पहली शादी में मिले धोखे से वह इस कदर टूटी कि उन्हें मर्दों से ही नफरत हो गई थी। दोबारा शादी के लिए वह कभी नहीं सोची थीं, लेकिन किस्मत पलटी और परमीत सेठी ने अर्चना की सोच को बदल दिया। परमीत से अर्चना 7 साल बड़ी हैं और 4 साल तक लिव इन में रहने के बाद दोनों 30 जून 1992 शादी कर ली।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mallika-sherawat-sara-khan-karan-singh-grover-and-these-bollywood-and-tv-stars-shortest-marriages-and-controversy/1744394/ ">लिव-इन में इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता रहा लंबा, लेकिन शादी करते ही 2 से10 महीने में हो गया तलाक </a> )
-
रश्मि देसाई और नंदीश संधू ने एक साथ सीरियल 'उतरन' में काम किया था। इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए और शादी कर ली। शादी के तीन साल में ही रश्मि और नंदीश के बीच इतने मतभेद हुए कि रश्मि इस शादी से बाहर आ गईं। तलाक के बाद भी रश्मि सालों डिप्रेशन में रही और अपनी शादी के पछतावे को भुला नहीं सकी। हालांकि उनकी जिंदगी में शादी के बाद कई एक्टर आए, लेकिन शादी के नाम से वह आज भी खौफ खाती हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/aamir-khan-and-aditya-chopra-gave-50-crores-for-divorce-these-stars-have-also-given-expensive-price/1714018/ ">सबसे महंगा होगा बिल और मिलिंडा गेट्स का तलाक, इन बॉलीवुड सितारों ने भी दी है करोड़ों की एलमिनी </a> )
-
'कहानी घर घर की' ऐक्टर रिंकू धवन और किरण करमाकर 15 साल बाद अलग हो गए। दोनों के बीच कई मुद्दों पर तनाव रहता था। शादी से अलग होने के बाद रिंकू को समझ आया कि शादी करना उनकी गलती थी।
-
साल 2009 में टीवी के फेमस कपल में से एक सचिन श्रॉफ और जूही परमार ने शादी रचाई, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया था कि उनसे बड़ी गलती हो गई है। साल 2011 से ही उनके रिश्ते में उठा-पटक होने लगी थी और साल 2018 में उन्होंने तलाक ले लिया। दोनों को एक बेटी समायरा भी है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/malaika-arora-hrithik-roshan-saif-ali-khan-and-these-stra-love-marriage-also-ended-after-controversy-and-divorce/1734014/ "> विवाद और तलाक के बाद खत्म हुई थी इन 5 फेमस बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज</a> )
-
राहुल महाजन और डिंपी गांगुली ने साल 2009 में रिऐलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' पर मिले थे और इसी शो में शादी भी कर ली, लेकिन जल्दी ही डिंपी घरेलू हिंसा का शिकार होने लगीं। डिंपी ने माना की राहुल से जल्दीबाजी में शादी कर उन्होंने गलती कर दी थी और शादी के तीन साल बाद ये कपल अलग हो गया।(All Photos: Social Media)
