-
प्रतापगढ़ के कुंडा के विधायक रहे राजा भैया(Raja Bhaiya) ऊर्फ रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) ही नहीं, उनका परिवार भी अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमा रहा है। तो चलिए जानें, राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी (Bhanvi Kumari) से लेकर उनके चार बच्चों में राजशाही शौक और उनके प्रतिभा के बारे में।
-
सबसे पहले जान लें कि राजा भैया के चार बच्चे हैं। दो बेटियां और दो बेटे।
-
राजा भैया को शूटिंग और घुड़सवारी का शौक रहा है और उनकी दोनों ही बेटियां अपने पिता के इस शौक को प्रोफेशनल रंग दी हैं।
-
राघवी कुमारी उनकी सबसे बड़ी बेटी है। उनकी दूसरी बेटी का नाम बृजेशवरी है।
-
राजा भैया के बेटों का नाम शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह है।
-
बता दें कि राघवी कुमारी शूटिंग चैंपियन रह चुकी हैं। राघवी कुमारी ने डबल ट्रैप की जूनियर महिला वर्ग में अचूक निशाना लगाते हुए गोल्ड मेडल तक हासिल किया है।
-
राजा भैया की छोटी बेटी बृजेशवरी को घुड़सवारी में चैंपियन है। कई प्रतियोगिताओं में वह भाग लेती रहती हैं।
-
राजा भैया की दोनों ही बेटियां अपने क्षेत्र में अव्वल हैं, जबकि उनके बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
-
राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह एक बिजनेस वूमेन हैं। भानवी प्रॉपर्टी फिल्ड से जुड़ी हैं और 2017 में दिए गए राजा भैया के चुनावी हलफनामे के अनुसार वह राजा भैया से ज्यादा अमीर हैं।
-
राजा भैया की दोनों बेटियां अपने पिता के बेहद करीब हैं और राजा भैया भी उनके शौक और करियर को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं।
-
(All Phptos: Social Media)