-
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज देश के साथ ही दुनिया के कई देशों में भी खूब मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके प्रवचन के वीडियो वायरल होते रहते हैं। प्रेमानंद जी महाराज के साथ उनके 4 शिष्य साये की तरह हमेशा नजर आते हैं। (PremanandJi Mahara/FB)
-
प्रेमानंद जी महाराज के ये शिष्य कभी उनके भक्त बन दर्शन के लिए आए थे। लेकिन उनकी भक्ति और आध्यात्मिकता से ऐसे आकर्षित हुए कि फिर कभी उन्हें छोड़ ही नहीं पाए। (PremanandJi Mahara/FB)
-
प्रेमानंद महाराज के साथ नजर आने वाले इन शिष्यों में से किसी ने आर्मी की नौकर छोड़ दी तो किसी ने अपने बिजनेस का त्याग कर उनकी शरण में आए। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं उनके ये शिष्य: (PremanandJi Mahara/FB)
-
नवल नागरी बाबा
प्रेमानंद महाराज के साथ हमेशा नजर आने वाले नवल नागरी बाबाआर्मी में नौकरी कर चुके हैं। प्रश्नोत्तरी में जो भक्तों के सवाल पढ़कर प्रेमानंद जी महाराज को सुनाते हैं वो नवल नागरी बाबा ही हैं। पठानकोट के रहने वाले नवल नागरी बाबा साल 2008 से 2017 तक आर्मी में नौकरी कर चुके हैं। साल 2016 में वो कारगिल में पोस्टेड थे इसी साल वो जब वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुने तो इनते प्रभावित हुए कि उन्होंने साधु धर्म अपनाने का फैसला कर लिया। (PremanandJi Mahara/FB) -
अलबेलीशरब बाबा
अलबेलीशरण बाबा दिल्ली के रहने वाले हैं और एक समय में वो सीए की नौकरी किया करते थे। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के बाद वो सांसारिक जीवन का त्याग करते हुए राधा भक्त बन गए। (PremanandJi Mahara/FB) -
आनंद प्रसाद बाबा
प्रेमानंद महाराज के साथ एक और उनके शिष्य साये की तरह नजर आने वाले आनंद प्रसाद बाबा अपना पूरा बिजनेस छोड़कर उनकी शरण में आए हैं। वो कभी फुटवियर्स के बिजनेस से जुड़े थे। (PremanandJi Mahara/FB) -
श्याम सुखदानी बाबा
श्याम सुखदानी बाबा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वो बैंगलोर से लेकर गुड़गांव तक जैसे शहरों में नौकरी कर चुके हैं। (PremanandJi Mahara/FB) -
महामाधुरी बाबा
प्रेमानंद जी महाराज के प्रिय शिष्यों में से एक महामाधुरी बाबा भी हैं। पीलीभीत के रहने वाले महामाधुरी बाबा प्रोफेसर की नौकर कर चुके हैं। (PremanandJi Mahara/FB)