-
इस विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की जीत अगर होती है तो यूपी के रायबरेली के रहने वाले शायर मुनव्वर राणा यूपी से और सहारनपुर के देवबंद के रहने वाले एक्टर और डायरेक्टर केआरके ने देश छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लेकिन केआरके का पुराना ट्विट सोशल मीडिया पर अचानक से एक बार फिर क्याें वायरल हो रहा है, चलिए जानें।
-
बता दें कि KRK ने कसम खाई है कि अगर 10 मार्च को योगी आदित्यनाथ जीते तो वह इंडिया कभी वापस नहीं आएंगे। अंत में उन्होंने बजरंगबली की जय का घोष भी किया है।
-
KRK वैसे पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने योगी की जीत पर ऐसा ऐलान किया है, बल्कि मुनव्वर राणा ने भी न्यूज 18 से 19 जनवरी को कहा था कि योगी जीते तो वह यूपी छोड़ देंगे।
-
योगी से नाराजगी का आलम यह है कि KRK ने कई ट्विट में अपनी भड़ास निकाली है।
-
KRK ने देश के भविष्य पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि जिस देश का स्टॉक एक्सचेंज भी किसी योगी के कहने पर चलाया जाता हो, उस देश का भविष्य आप साफ-साफ देख सकते हैं।
-
इन दिनों सोशल मीडिया पर KRK की साल 2014 में पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ की तस्वीर और ट्वीट वायरल हो रहा है।
-
फोटो के साथ KRK ने तब लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं। इसलिए मैं हमेशा के लिए भारत छोड़ रहे हैं।
-
अब लोग इस वायरल ट्वीट को KRK को टैग कर सवाल पूछ रह कि आप तो पहले ही यह देश छोड़ चुके हैं। Photos: Social Media