-
एक समय राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच वैचारिक मत ही नहीं, दोस्ताना संबंध भी बेहतर था, लेकिन साल 2017 के बाद से दोनों के बीच गहरी खाई खुद गई है। अखिलेश यादव ने कुंडा में राजा भैया के सामने उनके ही कभी दोस्त रहे गुलशन यादव को उतार दिया और अब उसके प्रचार के लिए खुद भी वहां पहुंचे, लेकिन कुछ ऐसा कह डाला कि राजा भैया भी सुलग गए।
-
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने बीते गुरुवार को कुंडा विधानसभा क्षेत्र के छेऊंगा व सदर के मंदाह में आयोजित जनसभा में राजा भैया का बिना नाम लिए जनता से कहा था कि कुंडा में कुंडी लगा दो। ऐसी कुंडी जो कभी न खुले।
-
वहीं, शुक्रवार को कुंडा विधानसभा के बिहार बाजार में चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि कुंडा में कुंडी लगाने वाला अब तक इस धरती पर कोई माई का लाल नहीं पैदा हुआ है।
-
राजा भैया का कहना था कि कुंडा में कुंडी लगाने में सात पीढ़ी लग जाएगी तो भी कुंडा के लिए कुंडी नहीं बना पाएंगे।
-
राजा भैया ने कहा था कि कुंडा को कुंडी बना देने की बात करने वाले सपा सुप्रीमों को गलतफहमी है कि उनकी सरकार बनने जा रही है। वह मुगालते में न रहें। न तो उनकी सरकार बनने जा रही है और न ही वह बनने देंगे।
-
राजा भैया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी दल को अपनी बात कहने का अधिकार है, चुनाव घोषणा पत्र पर लड़ा जाता है।
-
राजा भैया ने दावा किया कि उन्हेांने कभी मंच से हल्की बात नहीं की। कहा कि हम भी बहुत दिन से बर्दाश्त कर रहे हैं। 10 के बाद 11 तारीख भी आएगी। वह चाहते हैं कि कुंडा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटे।
-
राजा भैया से सीधी टक्कर में गुलशन यादव कितना सफल होते हैं ये तो समय ही बताएगा, लेकिन इस बार चुनाव में राजा भैया ने भी खुल कर चुनौती दी और स्वीकारी है।
-
Photos: Social Media