-
भारत में भला कथावाचिका जया किशोरी को कौन नहीं जानता हैं। न सिर्फ भारत बल्कि जया किशोरी दुनिया के कई और देशों में भी खूब मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी मोटिवेशनल बातों की रील्स वायरल होती रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जया किशोरी अब एक कथा के लिए कितना चार्ज करती हैं और अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं? आइए जानते हैं: (Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी कहती हैं कि, धन कमाना और आगे बढ़ना गलत नहीं होता। अच्छा जीवन जीना गलत नहीं होता। लेकिन सच्चे से और अपनी मेहनत से कमाओ। जितना कमाना हैं उतना कमाओ। (Jaya Kishori/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी एक कथा के लिए करीब 9.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं, कथा वाचन के लिए भी इतना ही चार्ज करती हैं। (Jaya Kishori/FB)
-
देशभर में जया किशोरी श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करती हैं। इसके अलावा वो मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। मोटिवेशनल स्पीच से भी जया किशोरी मोटी कमाई करती हैं। (Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी एक अच्छी भजन गायिका भी हैं जिसके लिए भी वो मोटी रकम चार्ज करती हैं। वो कई बड़े प्रोग्रामों में भी जाती रहती हैं जहा से भी अच्छी कमाई हो जाती है। (Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी फ्री में भी कथा करती हैं। दरअसल, जब वो किसी अपने या फिर किसी गरीब के यहां कथावाचन करती हैं तो इसके लिए वो कोई भी रकम चार्ज नहीं करती हैं। (Jaya Kishori/FB)
-
जया किशोरी दान भी खुलकर करती हैं। वो अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान में दे देती हैं। ये संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा और देखभाल करता है। इसके साथ ही जया किशोरी अपनी कमाई का एक हिस्सा पेड़ लगाने और बेटियों को पढ़ाने में खर्च करती हैं। (Jaya Kishori/FB)
