-
गर्मियों के मौसम में औरतें ऐसे आउटफिट कैरी करना चाहती हैं जिसमें वो कंफरटेबल महसूस करें। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
गर्मी के मौसम में महिलाएं साड़ी भी खूब पहनती हैं। पार्टी से लेकर पूजा-पाठ और अन्य फंक्शन में इस ट्रेडिशनल आउटफिट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
ऐसे में इस समर अगर लेटेस्ट पैटर्न वाली साड़ी की तलाश है तो सुष्मिता सेन का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
सुष्मिता सेन ने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डिजाइनर व्हाइट कलर का ब्लाउज पहना है। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
इस साड़ी के साथ आप चाहे तो सिल्वर या फिर व्हाइट कलर का हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
खुली जुल्फों में अदाकारा काफी ग्लैमरस लग रही हैं। आप चाहे तो जुड़ी भी बना सकती हैं। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
इसके साथ न्यूड शेड लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप आप पर खूब जचेगा। (Photo: Sushmita Sen/Insta)
-
अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस साड़ी के साथ नेकलेस और चूड़ियां भी पहन सकती हैं। (Photo: Sushmita Sen/Insta) शादी या फिर करनी है पार्टी? यहां से लें हेयर स्टाइल टिप्स, देखने वाले हार बैठेंगे दिल