-

चेहरा हमारी पहचान का सबसे अहम हिस्सा होता है, इसलिए हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा साफ, ग्लोइंग और हेल्दी दिखे। लेकिन कई बार लोग इंटरनेट टिप्स या घरेलू उपायों के चक्कर में चेहरे पर ऐसी चीजें लगा लेते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा देती हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में, जिन्हें कभी भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
टूथपेस्ट
बहुत से लोग पिंपल या मुहांसों पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह देते हैं, लेकिन यह तरीका गलत है। टूथपेस्ट में मौजूद मेंथॉल और केमिकल्स त्वचा में जलन, खुजली और दाग-धब्बे बढ़ा सकते हैं। इससे स्किन की ऊपरी परत को नुकसान पहुंच सकता है। (Photo Source: Pexels) -
नींबू का रस
नींबू में विटामिन C तो होता है, लेकिन इसे सीधे चेहरे पर लगाना खतरनाक हो सकता है। नींबू का एसिडिक नेचर स्किन पर रैशेज, लालपन या बर्निंग सेंसशन पैदा कर सकता है। खासकर धूप में निकलने से पहले नींबू लगाने से स्किन पर पिगमेंटेशन या दाग हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा अक्सर स्किन एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह त्वचा का नेचुरल पीएच बैलेंस बिगाड़ देता है। इससे स्किन ड्राई, पपड़ीदार और संवेदनशील हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
विनेगर (सिरका)
एप्पल साइडर विनेगर को स्किन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन इसे बिना डाइल्यूट किए सीधे चेहरे पर लगाना हानिकारक है। इसकी एसिडिक प्रकृति से स्किन जल सकती है या लाल हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
कच्चा लहसुन
लहसुन में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, लेकिन इसे सीधे पिंपल पर लगाने से स्किन पर छाले, जलन या स्थायी निशान पड़ सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
शैम्पू या साबुन
चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों से कहीं ज्यादा नाजुक होती है। शैम्पू या बॉडी साबुन में मौजूद केमिकल्स स्किन की नमी छीन लेते हैं और इरिटेशन पैदा कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
हेयर रिमूवल क्रीम
हेयर रिमूवल क्रीम्स में स्ट्रॉन्ग केमिकल्स होते हैं, जो चेहरे की सेंसिटिव स्किन के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। इससे लालपन, खुजली और रैशेज हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
बॉडी लोशन
बॉडी लोशन का फॉर्मूला फेस क्रीम से अलग होता है। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो चेहरे के पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं और पिंपल्स बढ़ा सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
अल्कोहल या सैनेटाइजर
अल्कोहल या सैनेटाइजर से स्किन तुरंत ड्राई हो जाती है। लगातार इस्तेमाल से स्किन सेंसिटिव और रफ हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
पुराने या एक्सपायर ब्यूटी प्रोडक्ट्स
एक्सपायर मेकअप या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इन्हें लगाने से स्किन इंफेक्शन, रैशेज या एलर्जी हो सकती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: धुंधला दिखना हो जाएगा दूर! नाश्ते से पहले करें इन 7 चीजों का सेवन, बढ़ती उम्र में भी एकदम परफेक्ट आएगा नजर)