-
भारत में चाय पीना अधिकांश लोगों के रोजमर्रा के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। सुबह उठते ही चाय की एक प्याली के बिना कई लोगों का दिन अधूरा लगता है। खासकर बेड टी पीना एक आदत सी बन गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाली पेट चाय पीना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है? यह आदत आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है। चलिए जानते हैं कि बेड टी पीने से शरीर पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पेट में एसिड का स्तर बढ़ना
सुबह खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है। इससे एसिडिटी, गैस, पेट में जलन और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। चाय का नेचर अम्लीय होता है, जो खाली पेट पीने से पेट में एसिड का स्तर और अधिक बढ़ा देता है। इससे पेट में भारीपन और बेचैनी महसूस हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
आयरन एब्जॉर्प्शन में कमी
खाली पेट चाय पीने से शरीर में आयरन का एब्जॉर्बशन घट जाता है। खासकर अगर किसी को एनीमिया या आयरन की कमी हो तो बेड टी से और भी नुकसान हो सकता है। चाय में टैनिक एसिड होता है, जो आयरन को एब्जॉर्ब करने में बाधा डालता है, जिससे शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
दांतों को नुकसान
बिना ब्रश किए सुबह-सुबह चाय पीने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे दांतों में कैविटी, मसूड़ों में सूजन, और दांतों के इनेमल को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, सुबह चाय पीने से दांतों में पीलापन भी आ सकता है, जिससे दांत कमजोर हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
भूख कम लगना
बेड टी पीने से भूख मर जाती है, जिसके चलते लोग सुबह का नाश्ता छोड़ देते हैं। इसका असर यह होता है कि शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता। सुबह का नाश्ता छोड़ने से शरीर में ऊर्जा की कमी हो जाती है, जिससे आप दिनभर थकावट और कमजोरी महसूस कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
पेट में अल्सर का खतरा
खाली पेट चाय पीने से पेट में अधिक मात्रा में एसिड बनता है, जो पेट की दीवारों को नुकसान पहुंचा सकता है। यह धीरे-धीरे पेप्टिक अल्सर जैसी समस्या को जन्म दे सकता है, जिससे पेट में दर्द, जलन और अल्सर की संभावना बढ़ जाती है। (Photo Source: Pexels) -
शरीर में पानी की कमी
सोते समय हमारा शरीर पहले से ही डिहाइड्रेटेड रहता है, और सुबह चाय पीने से यह समस्या और बढ़ जाती है। चाय का ड्यूरेटिक नेचर शरीर से पानी को बाहर निकालता है, जिससे सुबह चाय पीने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इससे चक्कर, उल्टी, और कब्ज की समस्या हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
मेटाबॉलिज्म पर असर
बेड टी पीने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है। एसिडिक और अल्कलाइन पदार्थ एक साथ मिलकर मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं। इससे पेट में ऐंठन, चक्कर और थकान हो सकती है। इस वजह से आपकी ऊर्जा का स्तर दिनभर कम बना रहता है। (Photo Source: Pexels) -
वजन बढ़ना
चाय में शुगर कंटेंट होता है, जो खाली पेट पीने पर वजन बढ़ने का कारण बन सकता है। शुगर आपके शरीर में तेजी से वसा के रूप में जमा हो जाती है, जिससे धीरे-धीरे मोटापा बढ़ सकता है। इसलिए वजन नियंत्रण के लिए सुबह खाली पेट चाय पीने से बचना चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
टॉक्सिन्स की मात्रा बढ़ना
बिना ब्रश किए चाय पीने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया पेट में चले जाते हैं, जो शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। ये टॉक्सिन्स धीरे-धीरे आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: आयुर्वेद का अचूक उपाय: रोजाना खाइए ये 5 पत्तियां और सेहत रहेगी दुरुस्त)
