-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि उनकी पत्नी का कैंसर घरेलू डाइट के जरिए ठीक हुआ है। इस मामले पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हल्दी, नीम और नींबू से कैंसर के ठीक होने का कोई मेडिकल एविडेंस नहीं है। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
उन्होंने कहा कि, इनका कोई सबूत नहीं है। लेकिन इनमें से कुछ उत्पादों पर शोध जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को स्टेज-4 ब्रेस्ट कैंसर था। जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में बताया कि शुगर, डेयरी प्रोडक्ट्स के परहेज और हल्दी-नीम के सेवन से कैंसर को ठीक करने में मदद मिली। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि एक साधारण सी डाइट और व्यवस्थित लाइफस्टाइल से उनका कैंसर ठीक हुआ है। डॉक्टरों ने उनकी पत्नी के बचने की उम्मीद सिर्फ 5 प्रतिशत बताई थी। उनका कहना है कि हल्दी, नीम का पानी, एप्पल साइडर विनेगर व नींबू पानी के नियमित सेवन और शुगर, कार्बोहाइड्रेट से सख्त परहेज और इंटरमिटेंट फास्टिंग की मदद से वो सिर्फ 40 दिनों में अस्पताल से डिसचार्ज हो गईं। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीएस प्रमेश ने 262 वर्तमान और पूर्व कैंसर विशेषज्ञों (ऑन्कोलॉजिस्ट) के हस्ताक्षर किया हुआ एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर एक पूर्व क्रिकेट का अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि डेयरी उत्पाद चीनी न खाने और हल्दी-नीम का सेवन करने से लाइलाज कैंसर ठीक करने में मदद मिली। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
उन्होंने कहा कि, इनका कोई सबूत नहीं है। लेकिन इनमें से कुछ उत्पादों पर शोध जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को स्टेज-4 कैंसर था। जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में बताया कि शुगर, डेयरी प्रोडक्ट्स के परहेज और हल्दी-नीम के सेवन से कैंसर को ठीक करने में मदद मिली। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB) सर्दियों में जरूर खाना चाहिए ये एक फल, जानें कौन-कौन से विटामिन मिलते हैं और इसके फायदे
-
इसके आगे डॉ. सीएस प्रमेश ने कहा कि ऐसी बातें सुनकर किसी को मूर्ख नहीं बनना चाहिए। ऐसे दावे गैर-वैज्ञानिक और निराधार होते हैं। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर की सर्जरी और कीमोथेरेपी हुई थी जिससे उनका कैंसर ठीक हुआ। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक डाइट चार्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इन देसी नुस्खों के जरिए उनकी पत्नी के कैंसर को ठीक होने में मदद मिली। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
पीने के पानी का पीएच स्तर 7 होना चाहिए जिससे रिकवरी को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा इलायची, तुलसी, पुदीना, अदरक और दालचीनी वाले काढ़े का सेवन करना चाहिए। (Photo: Navjot Singh Sidhu/FB)
-
रात के खाने और नाश्ते के बीच कम से कम 12 से 17 घंटे का गैप। रात का खाना सूर्यास्त से पहले, अगले दिन का पहला भोजन सुबह 10:00 बजे (भारत में एक प्राचीन प्रथा) के साथ उपवास का पालन करें। (Photo: Pexels)
-
सुबह की शुरुआत गर्म पानी, नींबू का रस और एक चम्मच सेब के सिरका के सेवन से करें। इसके अलावा वैकल्पिक दिनों में कच्ची लहसुन के दो टुकड़ों भी साथ में खाए। इसके बाद एक इंच कच्ची हल्दी/हल्दी पाउडर और 9 से 10 नीम के पत्ते का सेवन करें (आप एक काढ़ा भी बना सकते हैं और सेवन कर सकते हैं)। (Photo: Pexels)
-
शहतूत, ब्लैकबेरी, स्ट्रॉबेरी या अनार जैसे फल, गाजर, चुकंदर और आंवले का रस, एक चम्मच मिश्रित बीज (कद्दू के बीज, सफेद तिल, सूरजमुखी के बीज और अलसी/चिया सीड्स) का सेवन करें। (Photo: Pexels)
-
3 टुकड़े अखरोट, 2 टुकड़े ब्राजील नट्स या बादाम (भीगे हुए) का सेवन करना चाहिए। स्नैकिंग के लिए मखाना (सेंधा नमक के साथ) और स्वस्थ फैट्स के लिए नारियल मलाई या एवोकाडो का सेवन करना चाहिए। (Photo: Pexels)
-
नवजोत सिद्धू ने जो डाइट शेयर की है उसकी तस्वीरें यहां नीचे शेयर की गई है। (Photo: Navjot Singh Sidhu/Insta)
-
ऐसे में देख सकते हैं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए उनकी पत्नी की डाइट कैसी थी। (Photo: Navjot Singh Sidhu/Insta) सर्दियों में रोज अदरक की चाय पीने के फायदे