-
माता-पिता और बच्चे का रिश्ता बहुत खास होता है। इसी खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जुलाई माह के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल ये खास दिन आज यानी 28 जुलाई को मनाया जा रहा है। ऐसे में यहां हम आपको बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के पेरेंटिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं।
-
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन
स्टार कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। आराध्या को अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ कई इवेंट्स या एयरपोर्ट पर देखा जाता है। इससे अलग ऐश्वर्या राय अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी आराध्या की फोटोज शेयर करती नजर आ जाती हैं। इन तस्वीरों को देखकर अक्सर कहा जाता है कि स्टार कपल ने अपनी बेटी की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने माता-पिता की तरह ही आराध्या बच्चन भी बेहद टैलेंटेड हैं। आराध्या इतनी छोटी उम्र में ड्रामा से लेकर आर्ट वर्क और कविताओं के जरिए अपना टैलेंटेड दिखाती नजर आ जाती हैं। वहीं, ऐश्वर्या अपनी बेटी के इन टैलेंट को खूब सपोर्ट करती हैं। -
रितेश देशमुख-जेनेलिया
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया ने भी अपने बच्चों को बेहद अच्छे संस्कार दिए हैं। इसकी झलक भी अक्सर देखने को मिल जाती है। जब भी एक्टर अपने परिवार के साथ कहीं स्पॉट होते हैं तो उनके बच्चे अक्सर मीडिया को देखकर हाथ जोड़ लेते हैं और उनका धन्यवाद करते हैं। इतनी छोटी उम्र में बच्चों के इस स्वभाव को देखर अक्सर लोगों के मन में एक ही बात होती है, वो ये कि स्टार कपल ने अपने बच्चों की अच्छी परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। -
शिल्पा शेट्टी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी दो बच्चों की मां हैं। वहीं, अदाकारा ने अपने बच्चों की परवरिश कितने अच्छे ढंग से की है, इस बात का पता ऐसे ही लगाया जा सकता है कि उनके बेटे वियान ने महज 10 साल की उम्र में ही एक यूनिक बिजनेस की शुरुआत कर ली थी। शिल्पा शेट्टी ने खुद अपने बेटे का एक वीडियो शेयर कर उसके स्टार्टअप के बारे में बताया था। दरअसल, वियान कस्टमाइज्ड स्नीकर शूज बनाता है, जिनकी कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है। -
वहीं, अदाकारा अपनी बेटी की भी कई ऐसी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें वो अपनी मां की तरह ही योग करती नजर आ जाती है। शिल्पा छोटी उम्र से ही अपनी बेटी को फिटनेस की अहमियत बता रही हैं।
-
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट स्टारकिड हैं। वहीं, अपने माता-पिता की तरह ही नन्हे तैमूर भी काफी टैलेंटेड हैं। तैमूर कई बार पेटिंग, बेकिंग और अलग-अलग गेम्स में पार्टिसिपेट करते हुए नजर आते हैं। इससे अलग महज 6 साल की उम्र में ही तैमूर ताइक्वांडो चैंपियन भी बन चुके हैं। करीना छोटी उम्र से ही अपने बेटे को कई तरह की एक्टिविटी का हिस्सा बनाने पर खूब ध्यान देती हैं।