-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव सपा छोड़कर अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं। हालांकि, मुलायम की भतीजी और दामाद भी जिला पंचायत के चुनाव के समय बीजेपी में शामिल हो गए थे। जहां तक बात अपर्णा के बीजेपी में आने की है तो वह एक नहीं कई कारण से अपने जेठ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज थीं।
-
योगी आदित्यनाथ ने मुलायम कुनबे में एक बार फिर सेंधमारी कर उनकी छोटी बहू अपर्णा को अपने खेमे में कर लिया है।
-
अपर्णा पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से रीता बहुगणा से हार गई थीं और इस हार के लिए उन्होंने अपनों को ही जिम्मेदार ठहराया था।
-
बता दें कि अपर्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें वो सीट दी गई थी जो कभी सपा की थी ही नहीं। हालांकि, पिछले पांच सालों में अपर्णा ने इस सीट पर बहुत काम किए और अपना वर्चस्व कायम कर लिया था, लेकिन इस बार ये सीट अपर्णा से ली जा रही थी।
-
माना जाता है कि अपर्णा लखनऊ कैंट की सीट के लिए अड़ी थीं, लेकिन ये सीट डिंपल यादव की दोस्त भट्ट को मिलने की उम्मीद थी। वहीं, अपर्णा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अखिलेश यादव उनसे मिलते नहीं हैं।
-
अब वजह कुछ भी हो अपर्णा मुलायम कुनबे की तीसरी सदस्य बन गई हैं, जो बीजेपी में आ चुके हैं।
-
बीजेपी में शामिल होने वाली मुलायम कुनबे की पहली सदस्य मुलायम के भाई अभयराम यादव की बेटी और धर्मेंद्र की सगी बहन संध्या यादव थीं।
-
संध्या यादव के बाद उनके पति अनुजेश प्रताप यादव ने भी सपा छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।
-
धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के साथ हाथ मिला लिया। वहीं अनुजेश भी सपा से निष्कासन के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।
-
बता दें कि अपर्णा शुरू से ही बीजपी और मोदी की तारीफ करती रही थीं। वहीं राम मंदिर के लिए भी उन्होंने खुलकर चंदा दिया था।
-
अपर्णा ने अखिलेश यादव के कोराना वैक्सीन बयान पर भी टिप्पणी की थी और उनके बयान पर आपत्ति की थी। Photos: PTI and Social Media
