-
प्रतीक ने कहा था कि अखिलेश यादव पिता मुलायम की राजनीति को संभाल रहे हैं और वह अपने बिजनेस में ही ज्यादा खुश रहते हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-stepmother-sadhna-gupta-son-prateek-yadav-said-he-neither-has-wall-in-his-heart-nor-in-his-house/1758700/ ">अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव ने कहा था- उनके न दिल में दीवार है, न घर में </a> )
-
अखिलेश यादव के कई करीबियों ने मुलायम की दूसरी पत्नी साधना और शिवपाल यादव पर ही परिवार के झगड़े का ठिकरा फोड़ा था। पिता-पुत्र का ये विवाद राजैनितक पटल से होते हुए घर तक पहुंचा था। पिता मुलायम ने जहां अखिलेश को सपा से छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
-
-
मां साधना गुप्ता की आस को उनके बेटे प्रतीक ने तोड़ दिया और एक इंटरव्यू में बताया कि वह कुर्ता-पायजामा वाली राजनीति को पसंद नहीं करते।
-
अखिलेश यादव के घर छोड़कर जाने के सवाल पर प्रतीक ने कहा था कि न तो उनके दिल में कोई दीवार है न घर के बीच कोई दीवार है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/prasahant-kishor-revealed-that-why-sonia-gandhi-son-congress-mp-rahul-gandhi-shake-hands-with-samjawadi-party-chief-mulayama-singh-yadav-akhilesh-yadav-dimple-yadav/1746059/ "> तो 2017 में अखिलेश यादव से इस मजबूरी में राहुल गांधी ने मिलाया था हाथ, प्रशांत किशोर ने किया था खुलासा </a> )
-
प्रतीक ने बताया कि घर के पीछे आंगन एक है और दोनों भाई रोज वहां बैडमिंटन खेलते हैं। परिवार में जो कुछ भी हुआ हो, लेकिन उनके संबंध पहले जैसे ही हैं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-ex-colleague-jaya-prada-to-javed-akhtar-shabana-azmi-these-actresses-never-pregnant-after-marriage-with-divorced-person-like-hema-malini-dharmendra/1759523/">शादीशुदा मर्दों से रचाई थी शादी, इन 5 एक्ट्रेसेज ने दूसरी पत्नी बन नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
प्रतीक ने बताया था कि अखिलेश और उनकी रुचियां काफी मिलती हैं। दोनों का ही रुझान स्पोर्ट्स में रहा है। (All Photos: Social Media)
