-
रैली में सब हैराना थे कि अखिलेश की साइकिल कैसे सबको पीछे छोड़ती जा रही थी। असल में अखिलेश जिस साइकिल पर सवार थे वह उसकी स्पीड 40 किमी प्रति घंटा बताई गई थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-daughter-in-law-dimple-yadav-had-first-time-on-family-dispute-and-told-that-there-was-a-conspiracy-against-akhilesh-yadav/1768664/ "> साजिश ऐसी हुई कि भैया के हाथ में चाबी और भाभी रह जाएं’, डिंपल यादव ने पहली बार जब पारिवारिक विवाद पर खोला था मुंह</a> )
-
यूपी विधानसभा में सपा के हार पर अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी सरकार ने ही सबसे पहले युवाओं को डिजिटलाइजेशन करने का काम किया था।
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर आप युवाओं को समझना चाहते हैं तो एक बार उनका मोबाइल छीनकर देख लिजिए। सब पता चल जाएगा।
-
-
जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी बीएमडब्ल्यू की इस एक साइकिल की कीमत लगभग 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है। वहीं, अखिलेश के सिक्युरिटी गार्ड्स की साइकिल बीट्विन की रेंज 27 हजार रुपए से शुरू होती है। (All Photos: Social Media And PTI)

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जब डिंपल यादव (Dimple Yadav) से शादी करने का फैसला घर में सुनाया था तब मुलायम इस शादी के लिए राजी नहीं थे। अमर सिंह (Amar Singh) की पहल पर अखिलेश यादव की शादी डिंपल से हुई थी। अखिलेश और डिंपल का अफेयर अखिलेश के ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही शुरू हो गया था और जब अखिलेश इंडिया वापस आए तो तुरंत डिंपल से शादी कर ली थी। अखिलेश और डिंपल के बीच आपसी अंडरस्टैंडिंग बेहद अच्छी है और ये बात खुद एक इंटरव्यू में अखिलेश ने बताई थी। अखिलेश ने डिंपल की कई खूबियों के बारे में बात की थी। तो चलिए जानें कि अखिलेश की पत्नी डिंपल में क्या-क्या खूबियां जिनके कायल उनके पति अखिलेश हैं। -