-
यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) में होना है और इसके लिए सपा (SP) ने अभी से कमर कस ली है। पिछले चुनाव की भूल-सुधार करते हुए इस बार पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) साथ-साथ नजर आने लगे हैं। पिछले चुनाव में मुलायम बेटे अखिलेश के साथ मंच साझा नहीं किए थे, लेकिन इस बार स्थितियां उलट हैं। पिता-पुत्र साथ-साथ नजर आ रहे हैं।
-
अखिलेश यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा था। पिता-पुत्र के बची आई दूरियों असर पिछली बार के चुनाव पर भी पड़ा था, इसलिए इस बार मुलायम और अखिलेश ने गलतियों सीख ले ली है। इसे भी पढ़ें- मुलायम से माफी मांगने की सपा प्रवक्ता ने जब अखिलेश से की थी अपील
-
लालू प्रसाद यादव पिछले चुनाव में अखिलेश के साथ सभाएं कर रहे थे। हाल ही में दोबारा चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए वह मुलायम सिंह यादव के आवास पर नजर आए थे।
-
अखिलेश भी लालू और मुलायम के साथ चर्चा में शामिल थे। अखिलेश, मुलायम का घर छोड़कर अलग रहने लगे थे और तब से वह मुलायम के घर बहुत कम जाते थे, लेकिन अब स्थितियां बदलती नजर आ रही हैं।
-
अखिलेश अपने चुनावी मुद्दों और रणनीति के लिए विदेशी मदद भी लेने लगे हैं। इसे भी पढ़ें- बिना मेहनत के सीएम बने हैं अखिलेश, जब मुलायम ने कसा था ताना
-
20 अगस्त को अखिलेश ब्रिटिश उच्चायुक्त और राजनीतिक सचिव के साथ बैठक किए थे।
-
सपा का चुनावी बिगुल बजाने में मुलायम भी इस बार अखिलेश के साथ नजर आए। विधायकों के साथ बैठकों में पिता अखिलेश के साथ नजर आ रहे हैं।
-
अखिलेश यादव भी काम बोलता है के तर्ज पर काम करते दिख रहे हैं। इसे भी पढ़ें- मुलायम पर जब आईपीएस ने ठोंका था मुकदमा, अखिलेश ने दिया था साथ
-
कार्यकर्ताओं के बीच मुलायम और अखिलेश का साथ आना राजनैतिक दृष्टीकोण से सपा के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।
-
सपा के पार्टी कार्यालय पर मुलायम अखिलेश के साथ नजर आए थे। मौका था स्वतंत्रता दिवस का। इसे भी पढ़ें-मुलायम तो बुढा गए हैं, इसलिए हम साथ हैं, जब लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश का किया था बचाव
-
कार्यकताओं और विधायकों से मिलने जाते मुलायम सिंह यादव (All Photos Twitter :yadavakhilesh )
