-
ईशा अंबानी एक बिजनेसवुनम ही नहीं फशनिस्टा भी हैं और उनके फैशन स्टाइल ट्रेंड करते हैं। एक इवेंट के लिए ईशा अंबानी को फेमस सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट ऐमी पटेल ने अपने ड्रेस के शो के लिए चुना था। ये ड्रेस बेहद खास थी और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर मोनिक लुहिलियर का स्प्रिंग 2020 कलेक्शन का हिस्सा थी।
-
हालांकि, यह पहला मौका नहीं था जब ईशा किसी फैशन शो या फैशन डिजाइनर के लिए फोटो शूट करा रही थीं, लेकिन ये ड्रेस जरूर अलग थी।
-
ऐमी ये ड्रेस तीन लाख से ज्यादा कीमत की थी और इसकी एक नहीं कई खासियत रही है।
-
ऐमी के वेबसाइट पर अब भी ये ड्रेस मौजूद है। गोल्ड कलर की इस रैप ड्रेस में वी-कट नेकलाइन वाली ये ड्रेस ओवरऑल फ्लोरल प्रिंट था, जो डार्क गोल्डन और ब्राउन शेड का मिक्स लग रहा था। ड्रेस का फैब्रिक ऐसा था कि वह शाइन कर रहा था।
-
हालांकि इससे पहले भी ईशा ने गोल्ड के तार से बना लहंगा अपनी शादी में पहना था। उस लहंगे की कीमत भी लाखों में थी।
-
ईशा अपने स्टाइल और सेंस ऑफ फैशन के लिए जानी जाती रही हैं।
-
Photos: Social Media