-
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की वाइफ नीता अंबानी (Nita Ambani) शादी के पहले एक टीचर थीं। नीता अंबानी का इंटरेस्ट आर्ट और कल्चर में पहले से ही था। बता दें कि वे भरतनाट्यम की प्रशिक्षित नृत्यांगना रही हैं। नीता ने अपनी बेटी ईशा और बेटे आकाश की शादी जमकर डांस किया था।
-
प्रोफेशनल भारतनाट्यम डांसर नीता को जब भी मौका मिलता है वह डांस जरूर करती हैं।
-
आकाश अंबानी के रिसेप्शन में नीता ने मुकेश अंबानी के साथ बॉलडांस किया था।
-
बेटी ईशा अंबानी की शादी में नीता ने अपने बेटे आकाश और अनंत के साथ जुगलबंदी की थी।
-
आकाश के बारात में भी नीता ने शाहरुख संग खूब डांस किया था।
-
नीता कभी दुर्गा तो कभी राधा-कृष्ण की लीला का भी मंचन करती रहती हैं।
-
नीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डांस उनकी स्टेमिना और फिजिकल हेल्थ के लिए ही नहीं, बल्कि उनके मेंटल सेटिस्टफेक्शन के भी काम आता है। PHotos: Social Media