-
एशिया के सबसे अमीर शख्स (Asia Reachest Man) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) न केवल पिता के बिजनेस को नई उंचाईं दे रहे हैं, बल्कि कई अन्य फील्ड्स में भी वह काम करते हैं। आकाश अंबानी क्रिकेट ही नहीं, फुटबॉल जैसे गेम्स में अपनी क्रिएटिविटी दिखा चुके हैं।
-
2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने के बाद आकाश ने साल 2013 में अमरीका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया था। इसे भी पढ़ें– टीना अबान के बेटे एक दूसरे से हैं बिलकुल अलग
-
आकाश रिलायंस जियोइंफ़ोकॉम लिमिटेड के साथ ही कंपनी के अलग-अलग सेगमेंट के रोज़मर्रा के कामकाज को देखते हैं। आकाश की दिलचस्पी टेक्नॉलजी में रही है और वो जियो की मेसेजिंग/चैट उत्पादों के डिवेलपमेंट और दूसरी डिजिटल सर्विस एप्लिकेशन पर भी अपन फोकस रखते हैं।
-
आकाश अंबानी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, यही कारण है कि उनके काबलियत के बारे में लोगों को कम पता है कि आकाश ने साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल अपनी टीम मुंबई इंडियंस की क्रिकेट किट डिजाइन की थी।
-
साल 2008 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के संचालन में उन्होंने सक्रिय भागीदारी दिखाई थी और मां नीता अंबानी के साथ टीम और मैनेजमेंट मीटिंग में भी शामिल होते रहे थे। इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने जब अनिल अंबानी के प्लान पर फेरा था पानी
-
आकाश पांच साल से ज़्यादा वक़्त तक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल अंबानी की फ़ुटबॉल टीम की कप्तानी की और इंटरनेशनल फ़ुटबॉल कैंप में भी हिस्सा लिया था।
-
फिलहाल आकाश इंडियन सुपर लीग (ISL) में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसे आईएमजी-रिलायंस, स्टार इंडिया से साथ मिलकर प्रमोट किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें- कभी 50 रुपये के लिए राखी सांवत नें अंबानी परिवार की शादी में परोसा था खाना
-
इसके अलावा, आकाश को वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी का भी शौक है और वो अपने परिवार के साथ वाइल्डलाइफ़ सैंचुरी में छुट्टियां बिताने अक्सर जाते रहते हैं। (All Photos: PTI And Social Media)
