-
बेटियों की शादी के वक्त कई सेलेब्रिटीज ऐसे भी थे, जो कन्यादान और शादी की रस्मों को अदा करते-करते ही रो पड़े थे। ऋषि कपूर अपनी बेटी की शादी की रस्मों के दौरान ही बेहद गंभीर हो गए थे, जबकि रणधीर कपूर खुद को शादी के समय सहज दिखाने का प्रयास कर रहे थे। तो चलिए इन सेलेब्स की बेटियों की शादी और विदाई की खास तस्वीरें।
-
सलीम खान और हेलेन की गोद ली बेटी अर्पिता की शादी के समय सलीम खान बेहद भावुक थे और जब वह मंडप में बेटी-दामाद को आशीवार्द देने पहुंचे तो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए थे।
-
रणधीर कपूर बेटी करिश्मा की शादी के समय बेहद इमोशनल थे, लेकिन अपने आंसुओं पर कंट्रोल करते रहे और विदाई के समय बेहद भावुक हो गए थे।
-
धर्मेंद्र ईशा देओल की विदाई के समय खूब फूट-फूट कर रोए थे। ईशा भी अपने पिता को रोता देख खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई थीं।
-
ऋषि कपूर अपनी बेटी ऋद्धिमा कपूर की शादी के समय बेहद सीरियस थे और उनके इमोशन्स का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि वह पूरी शादी में शांत बैठे रहे थे।
-
मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी की विदाई में भभक कर रो पड़े थे। मुकेश विदाई के समय अपनी पत्नी नीता का हाथ पकड़े हुए थे और दोनों ही अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे।
-
अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता की शादी के समय बेहद भावुक हो गए थे और विदाई के समय वह अपनी बेटी से लिपट कर रो पड़े थे।
-
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी अपनी बेटी के जयमाल के समय वह बेहद भावुक नजर आ रहे थे। Photos: Social Media