-
मोहसिन और शिवांगी का रोमांटिक एल्म्बम तेरी अदा रिलीज हो चुका है और दोनों को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखने का एक और मौका दर्शकों को मिल गया है।
-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम किया था। इन दोनों का ऑन-स्क्रीन रोमांस लोगों को बहुत ही पसंद है और रील लाइफ के साथ-साथ असल जिंदगी में भी इन दोनों ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बादएक बार फिर से ये दोनों अपने फैंस के लिए म्यूजिक वीडियो तेरी अदा लेकर आए हैं।
-
दोनों का यह रोमांटिक सॉन्ग VYRL Originals के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना 17 फरवरी को रिलीज हुआ और कुछ ही घंटो में इस गाने को अब तक 9 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
-
इस वीडियो में मोहसिन और शिवांगी के बीच प्यारी सी नोक-झोक, केमिस्ट्री और रोमांस देखने को मिल रहा है।
-
लंबे समय बाद दोनों की जोड़ी देखकर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं कि इन दोनों की केमिस्ट्री को कोई भी मात नहीं दे सकता है।
-
Photos: Social Media
