-
बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने एक टीवी शो में अपने बच्चों को लेकर खुलासा किया था। मिथुन ने बताया था उनके बच्चे उन्हें पापा नहीं कहते। एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर मिथुन चक्रवर्ती को बी-टाउन में सभी प्यार से ‘मिथुन दा’कहते हैं। अपने स्वभाव और मददगार व्यवहार के कारण उनके चाहने वाले बहुत हैं, लेकिन ऐसा क्या है कि उनके ही बच्चे उन्हें पापा नहीं कहते हैं। आइए इसके पीछे की वजह जानें।
-
साल 2019 में जब डांस रिएलिटी शो 'सुपरडांसर चैप्टर 3' में मिथुन चक्रवर्ती गेस्ट बनकर आए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-was-suffering-from-hunger-then-mithun-chakraborty-did-this-arrangement-in-the-hotel/1716538/ "> भूख से धर्मेंद्र हो गए थे बेहाल, गुस्से में जब पटकने लगे हाथ तो मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में किया कुछ ऐसा इंतजाम </a> )
-
टीवी शो पर ही मिथुन दा ने बताया था कि उनके बच्चे उन्हें पापा कहकर नहीं बुलाते हैं।
-
असल में शो में एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि वो अपने पापा को बहुत प्यार करता हैं और यही वजह है कि वह अपने पापा को ब्रो कहकर बुलाता है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sushmita-sen-relationship-when-akshay-kumar-actress-accuse-bjp-leader-for-misbehave/1726544/ "> 25 साल छोटी सुष्मिता सेन ने लगाया था गलत ढंग से छूने का आरोप, जानिए मिथुन संग कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध </a> )
-
इस कंटेस्टेंट की बात सुनकर मिथुन दा ने भी कहा था कि वह 3 बेटों और 1 बेटी के पिता हैं, लेकिन चारों में से कोई भी उन्हें पापा नहीं कहता है।
-
मिथुन ने बताया कि सारे ही बच्चे उन्हें उनके नाम यानी मिथुन कह कह कर बुलाते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kishore-kumar-third-wife-yogita-bali-had-married-mithun-chakraborty-for-the-second-time/1742750/ "> किसी की तीसरी तो किसी की दूसरी पत्नी बनी थी ये एक्ट्रेस, मिथुन चक्रवर्ती से मिले धोखे के बाद किया था सुसाइड का प्रयास </a> )
-
मिथुन ने बताया था कि उनका बड़ा बेटा मिमोह 4 साल तक बोल नहीं पाता था। लेकिन अचानक से एक दिन उसने मिथुन कहना शुरू किया। ये बात जब मिमोह के डॉक्टर को पता चली तो उन्होंने कहा कि ये बहुत अच्छा है और मिमोह को मिथुन बोलने पर बढ़ावा दीजिए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-asked-mithun-chakraborty-to-leave-the-film-ghayal-for-sunny-deol/1724481/ "> मिथुन चक्रवर्ती को जब धर्मेंद्र के कहने पर देनी पड़ी थी सनी देओल के लिए ये कुर्बानी </a> )
-
डॉक्टर की बात को मानते मिथुन ने उसे मिथुन ही बोलने दिया, लेकिन बाद में उसके भाई-बहनों ने भी यही बोलना शुरू कर दिया। हालांकि मिथुन ने बताया कि इससे एक फायदा हुआ कि बच्चों और उनके बीच दोस्ती जैसा रिश्ता कायम हो गया। (All Photos: Social Media)