-
सर्दियों में ठंडी हवाएं त्वचा की नमी को खींच लेती हैं, जिससे स्किन ड्राई, डल और बेजान दिखने लगती है। कई लोग महंगे मॉइश्चराइज़र और बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर इनसे मनचाहा फायदा नहीं मिलता। मॉइश्चराइज़र लगाने के बाद भी जब त्वचा सूखी महसूस हो, खुजली बढ़ जाए या स्किन पाउडरी दिखने लगे—तो ये संकेत हैं कि आपकी स्किन को गहरी नमी की जरूरत है। (Photo Source: Pexels)
-
ऐसे में घर पर बना बॉडी लोशन आपकी त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह पूरी तरह प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार होता है और त्वचा को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखता है। खास बात यह है कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। (Photo Source: Pexels)
-
होममेड बॉडी लोशन क्यों है खास?
स्किन पर रसायनों का असर कम, गहराई तक नमी पहुंचाता है, विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और प्राकृतिक तेलों से भरपूर, सेंसिटिव स्किन पर भी सुरक्षित। (Photo Source: Pexels) -
होममेड बॉडी लोशन बनाने की आसान विधि
इस बॉडी लोशन को बनाने में आपको केवल कुछ प्राकृतिक चीजों की जरूरत होगी, जो लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध रहती हैं। (Photo Source: Pexels) -
सामग्री
एलोवेरा जेल – 10 चम्मच, नारियल तेल – 5 चम्मच, विटामिन-E कैप्सूल – 5-6, ग्लिसरीन – 4 चम्मच, गुलाब जल – 6 चम्मच, किसी भी एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें (जैसे लैवेंडर, रोज या बादाम)। (Photo Source: Freepik) -
कैसे बनाएं?
एक साफ बाउल में 10 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 5 चम्मच नारियल तेल डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब विटामिन-E के 5-6 कैप्सूल काटकर उनका तेल मिश्रण में मिला दें। इसके बाद 4 चम्मच ग्लिसरीन डालकर फिर से मिक्स करें। (Photo Source: Freepik) -
अब इसमें 6 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और इसे स्मूद होने तक फेंटें। आखिरी में अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालें और लोशन को एयरटाइट जार में स्टोर कर लें। आपका नैचुरल, मॉइश्चराइजिंग और केमिकल-फ्री बॉडी लोशन तैयार है! (Photo Source: Pexels)
-
कैसे इस्तेमाल करें?
नहाने के तुरंत बाद गीली त्वचा पर लगाएं , इससे मॉइश्चर ज्यादा देर तक लॉक होता है। साथ ही रात को सोने से पहले पूरे शरीर पर लगाएं, स्किन सुबह तक बेहद सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी। (Photo Source: Freepik) -
इस लोशन के फायदे
स्किन को गहराई तक पोषण देता है, ड्राईनेस और खुजली से राहत, स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है, सर्दी में फ्लेकी त्वचा को रोकता है, बिना चिपचिपाहट के लंबे समय तक नमी देता है। (Photo Source: Pexels) -
स्टोरेज टिप
इसे आप कमरे के सामान्य तापमान पर 2–3 सप्ताह तक आराम से स्टोर कर सकते हैं। ठंड में नारियल तेल थोड़ा जम सकता है, इसलिए इस्तेमाल से पहले जार को हल्का-सा हाथ में पकड़कर गर्म कर लें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दूध में खजूर: सर्दियों की सबसे ताकतवर रेसिपी, जानिए इस कॉम्बिनेशन के बारे में क्या कहता है आयुर्वेद और विज्ञान)